नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में घुटनों के इलाज के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें घुटनों के रिप्लेसमेंट के लिए लोगों के साथ बातचीत की गई.
इस सेमिनार में डॉक्टर और बुजुर्ग दोनों ने हिस्सा लिया. साथ में कई ऐसे लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने घुटनों का रिप्लेसमेंट कराया और माउंटेन तक पैदल यात्रा कर चुके है.
बुजुर्गों में ज्यादा होती है समस्या
कहते हैं बुढ़ापे में इंसान को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, जिनमें से एक घुटने की बीमारी है. जहां कमजोर हड्डियों के चलते बुजुर्गों के घुटने खराब हो जाते हैं. जिससे उनका चलना फिरना बंद हो जाता है. ऐसी स्थिति में बुजुर्ग लोगों को बाकी की जिन्दगी दवाइयों के भरोसे जीनी पड़ती है.
इसी समस्या के समाधान को लेकर द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जहां घुटनों से संबंधित बीमारियों के बारे में डॉक्टरों और बुजुर्गों को अवगत कराया गया और लोगों को घुटनों के रिप्लेसमेंट और उसके फायदे के बारे में बताया गया.
रिप्लेसमेंट के बाद बने पर्वतारोही
सेमिनार में डॉक्टरों के साथ कुछ ऐसे बुजुर्ग भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने घुटनों का रिप्लेसमेंट करवाया और चलने फिरने के साथ-साथ माउंटेन पर भी चढ़ कर आये. वहीं ऐसी बीमारियों में किस तरह से अपने शरीर का रखरखाव और देखभाल करें, इसके लिए भी डॉक्टरों ने सलाह दी.