ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ा बदमाशों का हौसला, दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया अरेस्ट - सुल्तानपुरी पुलिस लुटेरे

राजधानी में लॉकडाउन के इतने कड़े नियमों के बीच भी आपराधिक वारदातें कम नहीं हो रही हैं. इसी बीच सुल्तानपुरी पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल और बटनदार चाकू बरामद किया.

sultanpuri police arrested two robbers in delhi during lockdown
लॉकडाउन में बढ़ा बदमाशों का हौसला, दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया अरेस्ट
author img

By

Published : May 26, 2020, 3:36 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के सख्त नियमों के बाद भी बदमाशों के हौसला कम नहीं हुआ है. इसीलिए आए दिन चोरी और लूट की वारदातों की खबरें सामने आ रही है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी से सामने आया है. जहां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन के साथ एक बटनदार चाकू बरामद किया. आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों का नाम सूरज और सुनील है.



भागने की कोशिश रही नाकाम

डीसीपी के अनुसार, सुल्तानपुरी एसएचओ मनोज कुमार की देखरेख में कॉन्स्टेबल कृष्ण और संदीप पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. जब वह सुल्तानपुरी बस टर्मिनल के पास पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को पूथ कला गांव की तरफ से आते हुए देखा जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. यह देख पुलिस ने युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.



पूछताछ के बाद साथी गिरफ्तार

जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. जिसके बाद इके खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने सुल्तानपुरी में कुछ दिन पहले अपने साथी सुनील के साथ मिलकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया और लुटेरे के दूसरे साथी सुनील को एएसआई सुखपाल की टीम के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया.



दो मामलों में पहले से शामिल

डीसीपी ने बताया कि सूरज पर चोरी और सेक्सुअल हैरेसमेंट के दो मामले दर्ज हैं. जबकि सुनील पर चोरी का एक मामला दर्ज है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के सख्त नियमों के बाद भी बदमाशों के हौसला कम नहीं हुआ है. इसीलिए आए दिन चोरी और लूट की वारदातों की खबरें सामने आ रही है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी से सामने आया है. जहां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन के साथ एक बटनदार चाकू बरामद किया. आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों का नाम सूरज और सुनील है.



भागने की कोशिश रही नाकाम

डीसीपी के अनुसार, सुल्तानपुरी एसएचओ मनोज कुमार की देखरेख में कॉन्स्टेबल कृष्ण और संदीप पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. जब वह सुल्तानपुरी बस टर्मिनल के पास पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को पूथ कला गांव की तरफ से आते हुए देखा जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. यह देख पुलिस ने युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.



पूछताछ के बाद साथी गिरफ्तार

जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. जिसके बाद इके खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने सुल्तानपुरी में कुछ दिन पहले अपने साथी सुनील के साथ मिलकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया और लुटेरे के दूसरे साथी सुनील को एएसआई सुखपाल की टीम के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया.



दो मामलों में पहले से शामिल

डीसीपी ने बताया कि सूरज पर चोरी और सेक्सुअल हैरेसमेंट के दो मामले दर्ज हैं. जबकि सुनील पर चोरी का एक मामला दर्ज है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : May 29, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.