नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित जीटीबीआईटी (Guru Tegh Bahadur Institute of Technology) के स्टूडेंट की टीम ने दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल (Open Innovation Model), स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 (Smart India Hackathon 2022) में 50 हजार रुपये का पुरस्कार जीता है. पिछले 5 सालों में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon) हमारे देश की चुनौतियों को हल करने के लिए सबसे बड़े प्लेटफार्मों के रूप में उभरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किया, जिसमें 15,000 से अधिक छात्र और संरक्षक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2022 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए 75 नोडल केंद्रों की यात्रा कर रहे हैं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2018 के प्रतिभागियों को सहभागी शासन के महत्व को रेखांकित किया.
जीटीबीआईटी (Guru Tegh Bahadur Institute of Technology) की टीम ने भारत सरकार द्वारा लगातार दो दिन 25 और 26 अगस्त 2022 तक आयोजित एक नॉन-स्टॉप डिजिटल उत्पाद विकास प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता था. यह SIH 2022 के 75 नोडल केंद्र के साथ भारत की स्वतंत्रता के गौरवशाली 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार का एक प्रयास है. छात्रों को निजी क्षेत्र के संगठनों के भीतर आने वाली चुनौतियों पर काम करने और दुनिया की कुछ शीर्ष कंपनियों के लिए विश्व स्तर के समाधान तैयार करने का अवसर मिला है, इस प्रकार निजी क्षेत्र को देश भर के सर्वश्रेष्ठ दिमागों को काम पर रखने में मदद मिलती है.
गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Guru Tegh Bahadur Institute of Technology) की तीन टीमें थीं, जिन्हें SIH-2022 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. ग्रैंड फिनाले का परिणाम 27 अगस्त, 2022 को घोषित किया गया था. जीटीबीआईटी ने टीम के सभी सदस्यों को झारखंड के रांची, महाराष्ट्र के नागपुर और राजस्थान के जयपुर में अपने संबंधित नोडल केंद्रों तक हवाई यात्रा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है. साथ ही शिक्षा मंत्रालय की SIH टीम के दिशा-निर्देशों के अनुसार छात्रों को अन्य संबंधित सामान जैसे अनुकूलित टी-शर्ट और स्टैंडी प्रदान किए जाते हैं. छात्रों को निजी क्षेत्र के भीतर आने वाली चुनौतियों पर काम करने और दुनिया की कुछ शीर्ष कंपनियों के लिए विश्व स्तरीय समाधान तैयार करने का अवसर मिलेगा, इस प्रकार निजी क्षेत्र को देश भर में सर्वश्रेष्ठ दिमागों को नियुक्त करने में मदद मिलेगी.
एसआईएच-2022 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले टीम के सभी सदस्यों को एस. हरमीत सिंह कालका, अध्यक्ष और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव एस. जगदीप सिंह कहलों ने बधाई दी. अध्यक्ष अमरजीत सिंह, प्रबंधक हरजीत सिंह और निदेशक डॉ. रोमिंदर कौर ने छात्रों की सफलता की कामना की और उन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए खुद पर विश्वास करने को कहा. इस अवसर पर डॉ. सिम्मी सिंह, परीक्षा प्रभारी, डॉ. मुंशी यादव, डीन; डॉ. आशीष भारद्वाज, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) और श्री पी.एस. बेदी, विभागाध्यक्ष (सूचना प्रौद्योगिकी) भी उपस्थित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप