ETV Bharat / state

Delhi Crime: कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाले यूपी के वांटेड को स्पेशल सेल ने बंगाल से दबोचा - Special Police Commissioner HS Dhaliwal

कई राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले यूपी के वांटेड को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बंगाल से गिरफ्तार किया है. उस पर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूट, आर्म्स एक्ट, सेंधमारी के दो दर्जन मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार के इनामी इंटरस्टेट लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान दिल मोहम्मद उर्फ डिल्लू के रूप में हुई है. यह 2 साल से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था. स्पेशल सेल के पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इसने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूट, आर्म्स एक्ट, सेंधमारी के दो दर्जन मामलों को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पश्चिम बंगाल में छुपा हुआ था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार


स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि नॉर्दन रेंज के डीसीपी राजीव रंजन की देखरेख में एसीपी वेद प्रकाश, इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल, नागेंद्र सिंह की टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंफॉर्मेशन की मदद से पता लगाकर गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. यह दिल्ली के सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. छानबीन में पता चला कि यह वेस्ट बंगाल के हावड़ा के एक इलाके में छुपा हुआ है. पुलिस टीम उस जानकारी को डेवलप किया और वहां जाकर छापा मारा और इसे गिरफ्तार किया.

इसने इसी साल मार्च में उत्तर प्रदेश के झांसी में लाखों की ज्वेलरी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और वहां से वेस्ट बंगाल भाग गया था. उसने बंगाल की रहने वाली एक महिला से तीसरी शादी की और उसी के पास रह रहा था. स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में यूपी पुलिस के संबंधित थाने की सूचना दे दी है.

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा

द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस से बचने के लिए "सुपर चोर बंटी की तरह" अकेले वारदात को अंजाम देता था. यह इलाके में घूमता रहता था और इधर उधर खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिलों को चुराता था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से इसके बारे में पता चल गया. इसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो द्वारका सेक्टर 19 के अम्बराई का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से द्वारका सेक्टर 23 और क्राइम ब्रांच थाने में 5 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर और पंजाबीबाग थाने के दो मामलों का खुलासा किया गया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली पुलिस का घोषित बैड करेक्टर है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार के इनामी इंटरस्टेट लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान दिल मोहम्मद उर्फ डिल्लू के रूप में हुई है. यह 2 साल से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था. स्पेशल सेल के पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इसने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूट, आर्म्स एक्ट, सेंधमारी के दो दर्जन मामलों को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पश्चिम बंगाल में छुपा हुआ था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार


स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि नॉर्दन रेंज के डीसीपी राजीव रंजन की देखरेख में एसीपी वेद प्रकाश, इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल, नागेंद्र सिंह की टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंफॉर्मेशन की मदद से पता लगाकर गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. यह दिल्ली के सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. छानबीन में पता चला कि यह वेस्ट बंगाल के हावड़ा के एक इलाके में छुपा हुआ है. पुलिस टीम उस जानकारी को डेवलप किया और वहां जाकर छापा मारा और इसे गिरफ्तार किया.

इसने इसी साल मार्च में उत्तर प्रदेश के झांसी में लाखों की ज्वेलरी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और वहां से वेस्ट बंगाल भाग गया था. उसने बंगाल की रहने वाली एक महिला से तीसरी शादी की और उसी के पास रह रहा था. स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में यूपी पुलिस के संबंधित थाने की सूचना दे दी है.

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा

द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस से बचने के लिए "सुपर चोर बंटी की तरह" अकेले वारदात को अंजाम देता था. यह इलाके में घूमता रहता था और इधर उधर खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिलों को चुराता था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से इसके बारे में पता चल गया. इसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो द्वारका सेक्टर 19 के अम्बराई का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से द्वारका सेक्टर 23 और क्राइम ब्रांच थाने में 5 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर और पंजाबीबाग थाने के दो मामलों का खुलासा किया गया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली पुलिस का घोषित बैड करेक्टर है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.