नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दो इनामी और वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ टप्पा और गोपाल त्यागी उर्फ अमित शर्मा के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए 75,000 रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार दिनेश ऊर्फ टप्पा नीरज बवानिया और सुनील राठी गैंग का शार्प शूटर है, यह 4 साल से फरार चल रहा था. इसे 2019 में जेल से पैरोल मिला था.
इस फरारी के दौरान इसने उत्तर प्रदेश के बागपत में परमवीर उगना नाम के सख्स की सनसनीखेज हत्या चपरोली इलाके में की थी. उस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने 2015 में हुए एक मर्डर के मामले में भगोड़ा भी घोषित कर रखा था. पुलिस टीम ने एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस इसके कब्जे से बरामद किया है. जबकि दूसरा बदमाश अमित शर्मा उर्फ गोपाल त्यागी लगभग 7 साल से फरार चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था.
स्पेशल सेल के एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट और राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार की टीम ने इनके बारे में टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाना शुरू किया था. पूरी जानकारी मिलने के बाद दिनेश उर्फ टप्पा को दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा के पास ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरे बदमाश गोपाल त्यागी को मध्य प्रदेश में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला की इसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर एक महिला से लगभग ढाई लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. उस महिला को यूके से पार्सल रिसीव करने के बदले में झांसा देकर ठगी की गई थी.
ये भी पढ़ें : हरियाणा से दिल्ली तस्करी कर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा