नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की गई. डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम हरीश उर्फ सूंडा है और ये जाफरपुर कलां थाने का घोषित बैड कैरेक्टर भी है.
बदमाश के पास हथियार बरामद
डीसीपी के मुताबिक एएसआई बीरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल मनोज जाफरपुर कला इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक बदमाश खरखरी स्थित अपने घर आने वाला है.
इस सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और इस बदमाश को धर दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई, तो इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
अलग-अलग थानों में दर्ज है 5 आपराधिक मामले
इसके बाद पुलिस ने जाफरपुर कलां थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि इस बदमाश पर अलग-अलग थानों में 5 आपराधिक मामले दर्ज है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.