नई दिल्ली: दिल्ली का साउथ वेस्ट जिला इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. क्योंकि अन्य जिलों के मुकाबले इस जिले में कंटेनमेंट जोन भी काफी अधिक है. ऐसे में जहां जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान करने के लिए रोजाना 25 से 30 टेस्टिंग कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-कोवैक्सीन' के फाइनल स्टेज ह्यूमन ट्रायल के लिए AIIMS को नहीं मिल रहे वॉलंटियर्स
सार्वजनिक स्थानों पर कर रहे हैं लोगों को जागरूक
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह जिला प्रशासन की टीम पेट्रोल पंप, मार्केट, मेट्रो स्टेशन, कंस्ट्रक्शन साइट और पार्कों में होर्डिंग, पोस्टर और अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 जांच शिविर का भी आयोजन करवाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके और कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सकें.
कोरोना मामला कम होने के बाद भी सतर्क है प्रशासन
आपको बता दें कि एक बार फिर से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन जिला प्रशासन अभी भी पहले की तरह सतर्क है और जागरूकता फैलाने के साथ-साथ जांच पर भी विशेष ध्यान दे रहा है जिससे कि कोई लापरवाही ना हो सके और फिर से कोरोना अपना कहर ना बरपा सके.