नई दिल्ली: आज महिलाओं को सामाजिक भागीदारी में पुरुषों की बराबरी दिलाने के लिए ना सिर्फ सरकार बल्कि संस्थाएं भी लगातार काम कर रही हैं. ऐसी ही एक संस्था नारायणी है, जिसने महिलाओं के लिये रैंप वॉक का आयोजन किया. इन महिलाओं का पालम की विधायक भावना गौड़ ने हौंसला बढ़ाया. उन्होंने भी ऐसी महिलाओं का साथ देते हुए रैंप पर वॉक किया.
संस्था ने इन महिलाओं का चयन दिल्ली ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों से भी किया. मुख्य अतिथि भावना गौड़ ने बताया कि ये एक बेहतर प्रयास है, जिसके लिए संस्था ने शानदार काम किया है. आज बच्चों में अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. इसे महिलाएं बखूबी कर सकती हैं. वहीं, आयोजक का कहना है कि उनका प्रयास समाज के हरेक वर्ग से उन महिलाओं को आगे लाकर उनकी सोच और इच्छाओं को पूरा करना है, जो सोचती हैं, लेकिन कर नहीं पाती हैं.