नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की बीमारी ने दूसरी लहर ने परिवार के परिवार बर्बाद कर दिए हैं. तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लोगों की जान बचाने में लगी हुई है, तो वहीं एक तरफ साउथ दिल्ली निगम के मेयर मुकेश सूर्यान अपने वार्ड 31s निगम स्कूल गेट पर जनता को बिना मास्क पहने ही और थूक लगाकर कोरोना टीके के टोकन बांट रहे हैं. कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 8 सितंबर का वेस्ट सागरपुर निगम स्कूल के पास का बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली निगम की जिम्मेदारी मेयर की होती है. मुकेश सूर्यान मेयर के पद पर हैं लोगों को सरकारी नियमों का पाठ पढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है लेकिन मुकेश सूर्यान खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सूर्यान अपने वार्ड में जनता को कोरोना वैक्सिन लगवाने के लिए टोकन बाटने पहुंचे थे. लेकिन वो मास्क पहनना भूल गए और तो और लोगों को थूक लगाकर टोकन भी बांटा. सूर्यान का थूक लगाकर टोकन बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: डेंगू के डंक तोड़ने को निगम ने तीन माह में काटे 111 वीवीआईपी सम्पतियों के चालान
वेस्ट सागरपुर वार्ड से पार्षद मुकेश सूर्यांन जो कि मौजूदा साउथ निगम में मेयर के पद पर हैं, उनके उपर लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी है लेकिन महापौर खुद ही लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्यान बिना मास्क के और थूक लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सिन के टोकन बांट रहे हैं. अब बीजेपी इस वायरल वीडियो की जांच करके क्या एक्शन लेती है उनके बड़े नेताओं की जिम्मेदारी है. विपक्षी पार्टी इस वायरल वीडियो को लेकर महापौर मुकेश सूर्यान के खिलाफ आ सकती है.