नई दिल्ली: अनलॉक फेस वन में धार्मिक स्थलों को खुले हुए 3 हफ्ते होने जा रहे हैं. लेकिन अब भी धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन देखा जा रहा है. ऐसा ही नजारा नजफगढ़ के निलोठी स्थित प्राचीन काली माता मंदिर का है. जिसमें श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
नजफगढ़ के निलोठी गांव में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में समय-समय पर मंदिर के कपाट और घंटियों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है. जिससे अलग-अलग श्रद्धालुओं के घंटी बजाने के बाद भी किसी के वायरस से संक्रमित होने का खतरा ना हो.
घंटियों को किया जाता है सैनिटाइज
इस बारे में पंडित प्रदीप कुमार झा ने बताया के मंदिर पिछले 35 सालों से इसी जगह स्थित है और अनलॉक वन में मंदिर खोले जाने के बाद वो मंदिर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं. जिसमें मंदिर की घंटियों को बार-बार सैनिटाइज किया जाता है.
इसके साथ ही वो मंदिर में एक बार में अधिक श्रद्धालुओं को आने नहीं देते और लगातार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने पर ध्यान देते हैं. जिससे किसी भी सूरत में किसी श्रद्धालु के वायरस के संक्रमण में आने का खतरा ना हो और आगे भी इसी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा.