नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 80 ग्राम फाइन क्वालिटी की एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इस पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अफ्रीकन मूल का ड्रग तस्कर देर रात सेक्टर-1 द्वारका डीडीए फ्लैट के पास आने वाला है.
सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ट्रैप लगाकर इस ड्रग तस्कर को दबोच लिया. जिस स्कूटी से वह वहां आया था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. तलाशी में उसके पास से प्लास्टिक पॉलिथीन में ड्रग्स मिला और जांच में उसकी पुष्टि हो गई. द्वारका साउथ थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि बरामद ड्रग्स वह चंद्र विहार इलाके से किसी अफ्रीकन से लेकर आया था और आगे इसे पार्ट में किसी को सप्लाई करना था.
महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
शाहदरा जिला की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल रेड लाइट के पास से एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी समिता(40) के तौर पर हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Delhi Smuggler Arrest: ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 60 लाख की हेरोइन बरामद