नई दिल्ली : देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और यही वजह है कि प्रदूषण के गंभीर होते हालात को देखते हुए सरकार को पांचवी तक के स्कूल को बंद करना पड़ा है. सुबह सुबह दिल्ली कैंट और आसपास के इलाके सहित धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर स्मॉग और प्रदूषण की चादर साफ नजर आ रही थी और लोग परेशान दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली में आज से नहीं चलेंगी डीजल कारें, पकड़े जाने पर 20 हजार जुर्माना, पढ़ें सरकार की नई गाइडलाइन
प्रदूषण से परेशान लोग : दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) यानी aqi 500 के पार जा रहा है और लोग परेशान हैं. दिल्ली कैंट, धौला कुआं की सड़को पर प्रदूषण साफ दिख रहा है. आसमान में धुआं- धुआं और सड़क पर अंधेरा-अंधेरा दिख रहा है. बहुत कम लोग पैदल मॉर्निंग वॉक के लिए जाते दिख रहे हैं, कुछ लोग जो दिखे, उन्होंने साफ कहा कि यह कोहरा नहीं बल्कि प्रदूषण है जो लोगों के लिए खतरनाक बन रहा है लेकिन वे मजबूरी में निकल रहें क्योंकि उन्हें एक रूटीन मेंटेन करना है.
हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लोगों को कोई राहत नहीं है. शनिवार को राजधानी के वेस्ट दिल्ली के सागरपुर, दिल्ली कैंट और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली में लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान होते जा रहे हैं. घर से बहार निकलते ही आंखो में जलन और सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. दिल्ली कैंट और धौला कुआं सड़क पर स्थिति और खराब है. :दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज भी धुंध जैसी छाई हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली के आम लोग बोल रहे हैं कोहरा होता धूप में हट जाता. आसमान में धुंध नहीं प्रदूषण है जो हटने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी तक स्कूल बंद, आउटडोर एक्टिविटी स्थगित