नई दिल्ली: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक सिख महिला ने म्यूजिक टीचर पर सेक्सुअल असॉल्ट करने, शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया है. हालांकि, आरोपी म्यूजिक टीचर ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी थी. आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे मामले में खुलासा हो सकता है.
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है म्यूजिक टीचर ने उसके साथ गलत हरकत की है. आरोपी ने पहले उससे सेक्सुअल असॉल्ट किया. फिर शादी के साथ धर्म परिवर्तन की बात कही. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी. बताया गया कि आरोपी ने चुपके उसकी अश्लील वीडियो बनाई थी, जिसे दिखाकर उसने महिला पर दबाव बनाया और सेक्सुअल असॉल्ट किया.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच काफी समय से दोस्ती थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मारपीट, रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसे कोर्ट ने 17 मई तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह परिवार के साथ डाबड़ी इलाके में रहती है और पेशे से लोकल मॉडल और एक्ट्रेस है. साल 2016 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती लक्ष्मी नगर निवासी अजमत अली खान से हुई थी. उसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए, जिसके दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध बने. महिला का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी ली.
इसके बाद साल 2017 में शादी करने की बात कहने पर आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. पीड़िता ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया और आरोपी से दूरी बना ली. पीड़िता का आरोप है कि साल 2018 तक उसने आरोपी से कोई संबंध नहीं रखा, लेकिन आरोपी लगातार उसे मैसेज कर ब्लैकमेल करता रहा. साल 2019 में आरोपी ने उसे संबंध नहीं रखने पर खुदकुशी करने की धमकी की. उसने यह भी कहा कि उसकी बातों को अनसुना करने पर वह उसके अश्लील वीडियो और फोटो को सार्वजनिक कर देगा.
यह भी पढ़ें-Delhi Commission for Women ने भेजे सेक्सुअल असॉल्ट पर सुझाव, जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की
पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी की मां से भी यह सारी बात बताई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने डाबड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने शिकायत पर महिला की काउंसलिंग करवाई और 19 अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया. पुलिस के बुलाने पर आरोपी जांच में शामिल हुआ, जिसके बाद उसे विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Rape in Delhi: बुजुर्ग अमेरिकी महिला को गाइड ने बनाया हवस का शिकार, आई थी भारत घूमने