नई दिल्ली: पालम गांव थाना की पुलिस कुख्यात बदमाश सिकंदर उर्फ सन्नी डोगरा को गिरफ्तार किया है, सिकंदर 72 मामलों में शामिल रहा है. जिनमें चोरी, रॉबरी, स्नैचिंग, और पुलिस पर हमला करने के मामले ज्यादा है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर पहले से बहुत से मामले दर्ज हैं. इस बदमाश के बारे में एसएचओ पालम सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर कुलदीप, सुरेश, सहायक सब इंस्पेक्टर राजपाल, कॉन्स्टेबल हरिओम की टीम को जानकारी मिली थी और उसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने पुलिस का विरोध भी किया और पुलिस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की. जिसमें एक पुलिस के जवान को चोट भी लगी थी. पुलिस टीम पहले से ही अलर्ट थी और पुलिस इस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. पता चला कि एक महीने पहले ही ये जेल से छूट कर बाहर आया था और फिर से वारदात करने की शुरुआत करने लगा.
पुलिस के अनुसार इसकी उम्र 35 साल के आसपास है, लेकिन इस पर मामले 70 से ज्यादा है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है.