नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया और नवीन उर्फ भांजा गिरोह के दो शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. उन्हें टीम ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे दोनों सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे. गिरफ्तार दोनों बदमाश सुबेग सिंह उर्फ शिब्बू (31 साल) और सौरभ उर्फ गौरव (30 साल) के पास से पुलिस ने 0.32 की दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश साल 2018 से थाना लाजपत नगर क्षेत्र में हत्या के प्रयास में गोलीबारी करने के एक मामले में वांटेड थे. इसके अलावा सुबेग उर्फ शिबू भी जमानत के बाद दिल्ली में तीन और मामलों में फरार था. जेलों में भीड़ कम करने के लिए कोविड महामारी के कारण अदालतों द्वारा दी गई जमानत के दौरान यह बाहर आया था.
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल की दक्षिणी रेंज की एक टीम ने दक्षिणी दिल्ली इलाके में सक्रिय गैंगस्टरों पर स्पेशल सेल की टीमों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान टीम को इलाके में सक्रिय होने की जानकारी मिली. पता चला कि आरोपी अरबिंदो कॉलेज के पास अपने साथी से हथियार के साथ मिलने आने वाला है. इस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी अतर सिंह के निरीक्षण में इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने तड़के ट्रैप लगा दिया और जैसे ही वह पहुंचा उसे दबोच लिया, साथ ही उसके कब्जे से पिस्टल और 5 गोलियां बरामद की.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बीआरटी के पास से सौरभ को भी दबोच लिया, जिसके पास से पिस्टल और 4 गोलियां मिली. सुबेग सिंह पहले दिल्ली में हत्या के प्रयास, हमला, रंगदारी, धमकी, हथियार अधिनियम सहित 3 और आपराधिक मामलों में शामिल है. वह इन लंबित मुकदमे के मामलों में अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे थे. संबंधित अदालतों से इन्हें भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. इन दोनों ने अपने 8 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर नीरज बवानिया और नवीन भांजा के निर्देश पर दक्षिण दिल्ली के इलाके में रंगदारी वसूली और अपने गिरोह का वर्चस्व दिखाने के लिए 2016 में लाजपत नगर में विरोधी गिरोह दीपक पंडित के सदस्य कपिल पवार पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चलाई थी.