नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 11 इलाके में सीवर का गंदा पानी सड़क के किनारे जमा होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के कई बार शिकायत करने पर भी एमसीडी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें-"लव यू जिंदगी" पर थिरकने वाली लड़की हारी जिंदगी से जंग, कोरोना से थी संक्रमित
मच्छर जनित बीमारियों का बना खतरा
कोरोना महामारी के इस वक़्त में यूं पानी के जमा होने से मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू- मलेरिया के होने का खतरा भी बना रहता है. लोगों का कहना है कि कई बार एमसीडी से इसकी शिकायत की गई पर अब तक किसी ने भी इसे ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है और समस्याएं जस की तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन