नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण(corona infection) के चलते लंबे समय से रक्तदान शिविर का आयोजन(blood donation camp) नहीं हो रहा था. जिससे ब्लड बैंक(blood bank) में भी रक्त की कमी देखी जा रही थी. इसके चलते रक्तदान के क्षेत्र में भी काम कर रही थी. इसी को लेकर सेवा भारती और आरएसएस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें करीब 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें:-रक्तदान दिवसः दिल्ली में कई जगह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
बता दें कि देश में जब कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे थे, तो आम लोगों के लिए खून और प्लाजमा की कमी हो गई थी. वहीं अब दिल्ली पूरी तैयारी के साथ तैयार हैं कि अगर कोरोना की तीसरी लहर(third wave of corona virus) आती है तो उससे बड़े ही आसानी के साथ निपटा जा सके बता दें