ETV Bharat / state

सेवा भारती और RSS ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 150 लोगों ने किया रक्तान - ब्लड डोनेशन कैंप दिल्ली

दिल्ली में खून की कमी को पूरा करने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच सेवा भारती और आरएसएस(RSS) ने रक्तदान शिविर का आयोजन(blood donation camp) किया. जिसमें करीब 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

Seva Bharti and RSS organized blood donation camp
ब्लड डोनेशन कैंप
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 3:28 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण(corona infection) के चलते लंबे समय से रक्तदान शिविर का आयोजन(blood donation camp) नहीं हो रहा था. जिससे ब्लड बैंक(blood bank) में भी रक्त की कमी देखी जा रही थी. इसके चलते रक्तदान के क्षेत्र में भी काम कर रही थी. इसी को लेकर सेवा भारती और आरएसएस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें करीब 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

सेवा भारती और RSS ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला है, वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा. कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान(voluntary blood donation) में कमी आई. जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का स्टाक भी घटा. हालांकि इस दौरान जरूरतमंदों को समाज सेवियों व रक्तदाताओं की मदद से समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता रहा, लेकिन एक साथ रक्तदान के लिए लोग ब्लड बैंक नहीं पहुंच रहे थे. राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली(south delhi) के देवली रोड पर आरएसएस और सेवा भारती की तरफ से रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:-रक्तदान दिवसः दिल्ली में कई जगह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन


बता दें कि देश में जब कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे थे, तो आम लोगों के लिए खून और प्लाजमा की कमी हो गई थी. वहीं अब दिल्ली पूरी तैयारी के साथ तैयार हैं कि अगर कोरोना की तीसरी लहर(third wave of corona virus) आती है तो उससे बड़े ही आसानी के साथ निपटा जा सके बता दें

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण(corona infection) के चलते लंबे समय से रक्तदान शिविर का आयोजन(blood donation camp) नहीं हो रहा था. जिससे ब्लड बैंक(blood bank) में भी रक्त की कमी देखी जा रही थी. इसके चलते रक्तदान के क्षेत्र में भी काम कर रही थी. इसी को लेकर सेवा भारती और आरएसएस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें करीब 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

सेवा भारती और RSS ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला है, वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा. कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान(voluntary blood donation) में कमी आई. जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का स्टाक भी घटा. हालांकि इस दौरान जरूरतमंदों को समाज सेवियों व रक्तदाताओं की मदद से समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता रहा, लेकिन एक साथ रक्तदान के लिए लोग ब्लड बैंक नहीं पहुंच रहे थे. राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली(south delhi) के देवली रोड पर आरएसएस और सेवा भारती की तरफ से रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:-रक्तदान दिवसः दिल्ली में कई जगह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन


बता दें कि देश में जब कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे थे, तो आम लोगों के लिए खून और प्लाजमा की कमी हो गई थी. वहीं अब दिल्ली पूरी तैयारी के साथ तैयार हैं कि अगर कोरोना की तीसरी लहर(third wave of corona virus) आती है तो उससे बड़े ही आसानी के साथ निपटा जा सके बता दें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.