नई दिल्ली: मंगलवार सुबह सदर बाजार में जो बिल्डिंग गिरी है, उसको लेकर एमसीडी द्वारा पहले से ही नोटिस दिया गया था, लेकिन वहां रहने वाले लोगों की लापरवाही के चलते मंगलवार को उन्हें इस हादसे का सामना करना पड़ा.
60-70 साल पुरानी थी बिल्डिंग
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह बिल्डिंग लगभग 60-70 साल पुरानी थी, जिस को खाली करने के लिए एमसीडी द्वारा नोटिस भी दिया गया था. बिल्डिंग के गिरने से घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग जबरन यहां रह रहे थे. न तो वे लोग इस बिल्डिंग को खाली कर रहे थे और न ही इस बिल्डिंग में कोई निर्माण कार्य होने दे रहे थे.
ये भी पढ़ें:-सदर बाजार इलाके में मकान गिरा, पांच लोग दबे, सीएम ने जाहिर की चिंता
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
कुरेश नगर वार्ड से सलाउद्दीन कुरैशी ने बताया कि इस बिल्डिंग में अराजकतत्व रहते थे, जो मकान खाली नहीं कर रहे थे. उन लोगों से मकान मालिक भी काफी परेशान थे. इसलिए उनकी मांग है कि पुलिस उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.