नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सेवा भारती संस्था लगातार जरूरतमंदों को भोजन बांटकर मदद कर रही हैं. शुक्रवार को संस्था ने नजफगढ़ में रसोई का उद्घाटन किया. इस दौरान संस्था के साथ मिलकर समाज सेवी एवं पूर्व निगम पार्षद किशन पहलवान ने भी खाना बांटा.
आरएसएस के जिला संघचालक सुरेश चंद्र के मुताबिक उन्होंने 3 अप्रैल से ही यह कार्य शुरू कर दिया था. जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर दिचाऊं रोड को केंद्र बनाया गया और यहां रसोई की स्थापना की गई है. आज पूर्व निगम पार्षद किशन पहलवान ने संघ की प्रार्थना के बाद भगवान को भोग लगाकर खाना बांटा है.
स्वयं सेवक परिवारों से भोजन सामग्री इकट्ठी करते हैं. उसके बाद रोजाना यहां स्वयं सेवकों के सहयोग से खाना बनाया जाता है. स्वयंसेवकों की यही कोशिश रहती है कि कोई भी शख्श भूखा न रहे.
दो रसोई है जारी
नाहरगढ़ (नजफगढ़) RSS संधचालक सुरेश चंद्र ने बताया कि हमने 3 अप्रैल से यह रसोई जारी रखी है. हमें एक महीना हो गया है. हमारे नाहरगढ़ (नजफगढ़) में दो रसोई चलती हैं. इन दोनों रसोई में हजार से ज्यादा लोगों का भोजन बनाया जाता है और बांटा जाता है. हमारा प्रयास है कि हम इसे लॉकडाउन खत्म होने तक चालू रखें.