नई दिल्ली: किसान आंदोलन के चलते लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बॉर्डर से 2 किलोमीटर पहले डायवर्जन प्वाइंट बना दिए गए हैं. जिससे लोग बिना किसी परेशानी के नांगलोई और हरियाणा की तरफ जा सकते हैं. बती दें कि किसान आंदोलन के चलते झड़ौदा बॉर्डर सील किए जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
झड़ौदा नाले की ओर डायवर्ट किया गया ट्रैफिक
इस बारे में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि झड़ौदा बॉर्डर पर ट्रैफिक का मूवमेंट देखते हुए पुलिस द्वारा उस ट्रैफिक को झड़ौदा नाले की और डायवर्ट कर दिया गया है.ऐसे में जो लोग नांगलोई और पीरागढ़ी की तरफ जाना चाहते है, वह गीतांजलि एनक्लेव के ब्रिज से होकर जा सकते है. वहीं जो हरियाणा की तरफ जाना चाहते हैं, वह सूरखपुर और सिद्धिपुर लोहा वाला ब्रिज से होकर जा सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात
आपको बता दें कि इस दौरान झड़ौदा बॉर्डर पर लोकल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं.यह सिक्योरिटी के साथ साथ लोगों को डायवर्टेड रूट के बारे में बता भी रहे हैं.