नई दिल्ली: द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने लॉक डाउन के दौरान लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान निखिल उर्फ नाती के रूप में हुई है.
लूटे थे 2 हजार रुपये
डीसीपी सन्तोष मीणा ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि उसके ऊपर पहले से लूट और चोरी के तीन मामले चल रहे हैं. पुलिस के अनुसार 13 मई को उत्तम नगर इलाके में एक शख्स को घायल करके उससे कैश लूट की वारदात हुई थी. जिसमें दो बदमाश ने 2000 रुपये लूट लिया था.
मुखबिर की सहायता हुई गिरफ्तारी
पीड़ित शंकर की शिकायत पर उत्तम नगर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी. इस मामले में SHO रामकिशोर की देखरेख में पुलिस टीम ने अपने इनफॉर्मर और इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया, जो उत्तम नगर की काली बस्ती इलाके का रहने वाला है.
फरार साथी की तलाश जारी
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक साथी बाबू के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 800 रुपये भी बरामद कर लिया है. अब इस मामले में पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपी के फरार साथी की तलाश कर रही है. जिससे पुराने मामलों के बारे में भी पता चल सके.