नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा के वार्ड 33एस मंगलापुरी नवदीप आरडब्ल्यूए (RWA) सीरपुर पॉकेट-9 में कई सालों से कॉलोनी की सड़क टूट गई थी. अब विधायक फंड से लगभग 22 लाख रुपये जारी कर सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है.
विधायक निधि से सड़क निर्माण कार्य
विधायक विनय मिश्रा और पार्षद नरेन्द्र गिरसा ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा से इलाके के लोगों ने चुनाव के दौरान सड़कों बनाने की मांग रखी थी.
कई सालों से टूटी सड़क से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए विधायक विनय मिश्रा ने विधायक फंड से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया है.
निर्माण कार्य का उद्घाटन
विधायक विनय मिश्रा का कहना है कि पॉकेट-9 में दिल्ली विधायक फंड से गली एक से दो तक सड़क को बनाया जाएगा. सड़क बनाने की मांग काफी लंबे समय से थी. अब सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पॉकेट-9 में जनता की मांग को पूरा किया गया है.
वार्ड 33S मंगलापुरी नवदीप आरडब्ल्यूए (RWA) नसीरपुर पॉकेट-9 के RWA प्रधान गौतम शर्मा और पार्षद नरेन्द्र गिरसा ने बताया कि पॉकेट-9 कॉलोनी में सड़क बनाने का उद्घाटन किया गया है. इन सड़कों के निर्माण से अब बच्चों को और बुजुर्गों को कोई परेशानी नहीं होगी.