नई दिल्ली: डेढ़ दशक से ज्यादा समय से फरार चल रहे एक कुख्यात भगोड़ा को आखिरकार साउथ वेस्ट जिले के आर के पुरम थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई है, यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार जब कुख्यात बदमाश फरार हुआ था, तो इसकी उम्र 31 साल थी और आज इसकी उम्र 47 साल हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए एक डाटा निकालकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना लेवल पर अलग-अलग टीम का भी गठन किया गया है. इसी कड़ी में एसीपी आर के पुरम सुभाष चंद की देखरेख में एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और सुभाष की टीम को इस भगोड़े के बारे में जानकारी हासिल हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने कुख्यात भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया.
16 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा: आरोपी के खिलाफ 22 साल पहले 2001 में साउथ डिस्ट्रीक्ट के अंबेडकर नगर थाना में 379/411/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था. खबर के मुताबिक उस मामले में उसको गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में वह फरार हो गया था, जिसके बाद 5 मार्च 2007 को पटियाला हाउस कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. उस समय से इसकी गिरफ्तारी के लिए लोकल पुलिस लगातार प्रयासरत थी, लेकिन बदमाश पुलिस की नजर से ओझल होकर लगातार अपना ठिकाना बदलकर रह रहा था.
हालांकि समय का पहिया जैसे ही घुमा आरके पुरम थाना की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट ने बताया की इसकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित थाना की पुलिस टीम को इसके बारे में जानकारी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: Delhi: कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप-बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस