ETV Bharat / state

जाफरपुर: रिटायर फौजी पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाईं गोलियां, अस्पताल में मौत

राजधानी दिल्ली के जाफर पुर कला थाना इलाके में रिटायर फौजी की हत्या कर दी. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई है.

retired-army-killed-in-jaffarpur-kalan-police-station
फौजी की हत्या
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: जाफर पुर कला थाना इलाके में हत्या की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें हथियारबंद बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर रिटायर फौजी की हत्या कर दी. जिनकी पहचान 45 साल के मुकेश के रूप में हुई है. वह पहले आर्मी में तैनात थे, फिलहाल आगे वह दूसरी नौकरी की तलाश में थे.

गोली मारकर रिटायर फौजी की हत्या
हत्या की यह वारदात बीती शाम जाफरपुर कला थाना इलाके के उजवा गांव में हुई है. जब यह गांव के चौपाल जैसे खुले जगह पर बैठे हुए थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और मुकेश से पूछा की उनका भाई राकेश कहां है ? उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है.
राव तुलाराम हॉस्पिटल में हुई मौतलेकिन वह दोनों बाइक सवार वापस जाने की बजाय, मुकेश पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. उन्होंने 5 राउंड गोली चलाई है. जिसमें 3 गोली मुकेश की शरीर में लगी है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग गए. जब तक मुकेश को नजदीक के राव तुला राम हॉस्पिटल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बाइकडीसीपी संतोष मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिससे की पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी. जिस बाइक पर दोनों बदमाश आए थे, उस पर जो नंबर प्लेट लगी थी वह पुलिस जांच में फर्जी मिली है. भाई को मारने आये थे, भाई को मार गएपूछताछ में पता चला की बाइक सवार हथियारबंद बदमाश मुकेश के भाई राकेश को गोली मारने आए थे. लेकिन वह मुकेश को गोली मार कर चले गए.


ये भी पढ़ें:-तिहाड़ जेल की फैक्ट्री में बन रहा हर्बल सामान, जानिए कितनी है कीमत

जांच में यह भी पता चला है कि मुकेश का भाई राकेश दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी भी है. पुलिस को यह भी पता चला की वह मंजीत महल गैंग का सपोर्टर है. उसका मनोज खच्चर गैंग से दुश्मनी चल रहा था.

ये भी पढ़ें- राजधानी में शराब पीने की लीगल उम्र अब 21 साल हुई

मनोज खच्चर भी जेल में बंद है और मनजीत महल भी जेल में बंद है. पुलिस को यह लग रहा है कि मनोज खच्चर गैंग के सदस्य ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- सरकार की नहीं शराब माफिया की है नई पॉलिसी, युवाओं को नशे में धकेलने की तैयारी: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: जाफर पुर कला थाना इलाके में हत्या की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें हथियारबंद बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर रिटायर फौजी की हत्या कर दी. जिनकी पहचान 45 साल के मुकेश के रूप में हुई है. वह पहले आर्मी में तैनात थे, फिलहाल आगे वह दूसरी नौकरी की तलाश में थे.

गोली मारकर रिटायर फौजी की हत्या
हत्या की यह वारदात बीती शाम जाफरपुर कला थाना इलाके के उजवा गांव में हुई है. जब यह गांव के चौपाल जैसे खुले जगह पर बैठे हुए थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और मुकेश से पूछा की उनका भाई राकेश कहां है ? उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है.राव तुलाराम हॉस्पिटल में हुई मौतलेकिन वह दोनों बाइक सवार वापस जाने की बजाय, मुकेश पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. उन्होंने 5 राउंड गोली चलाई है. जिसमें 3 गोली मुकेश की शरीर में लगी है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग गए. जब तक मुकेश को नजदीक के राव तुला राम हॉस्पिटल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बाइकडीसीपी संतोष मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिससे की पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी. जिस बाइक पर दोनों बदमाश आए थे, उस पर जो नंबर प्लेट लगी थी वह पुलिस जांच में फर्जी मिली है. भाई को मारने आये थे, भाई को मार गएपूछताछ में पता चला की बाइक सवार हथियारबंद बदमाश मुकेश के भाई राकेश को गोली मारने आए थे. लेकिन वह मुकेश को गोली मार कर चले गए.


ये भी पढ़ें:-तिहाड़ जेल की फैक्ट्री में बन रहा हर्बल सामान, जानिए कितनी है कीमत

जांच में यह भी पता चला है कि मुकेश का भाई राकेश दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी भी है. पुलिस को यह भी पता चला की वह मंजीत महल गैंग का सपोर्टर है. उसका मनोज खच्चर गैंग से दुश्मनी चल रहा था.

ये भी पढ़ें- राजधानी में शराब पीने की लीगल उम्र अब 21 साल हुई

मनोज खच्चर भी जेल में बंद है और मनजीत महल भी जेल में बंद है. पुलिस को यह लग रहा है कि मनोज खच्चर गैंग के सदस्य ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- सरकार की नहीं शराब माफिया की है नई पॉलिसी, युवाओं को नशे में धकेलने की तैयारी: आदेश गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.