ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर में की तोड़-फोड़ - डाबड़ी हत्याकांड जांच की मांग

द्वारका जिले के डाबड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छेड़खानी को लेकर हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और थाने का घेराव किया. इसके साथ ही मृतक की बहन ने छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली लड़की पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

relatives of deceased vandalized the house of the accused in Dabri murder case
डाबड़ी छेड़खानी से मना करने पर हत्या
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले के डाबड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छेड़खानी को लेकर हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ये मामला अब दो समुदायों के बीच लड़ाई में तब्दील हो चुका है. हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और थाने का घेराव किया. इसके साथ ही इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक की बहन का कहना है कि छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली लड़की ने ही मृतक पंकज की हत्या की है. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है.

छेड़खानी से मना करने पर हत्या

क्या है पूरा मामला
दरअसल, डाबड़ी महावीर इन्क्लेव पार्ट तीन में 14 मार्च को मोहल्ले की एक लड़की ने मृतक पंकज से छेड़खानी की शिकायत की थी. जिसके चलते पंकज ने छेड़छाड़ के आरोपी सलमान को लड़की न छेड़ने की हिदायत दी. जिस पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंकज की घर के नजदीक ही चाकू मारकर हत्या कर दी.

मामले की जांच की मांग

इस मामले में पुलिस सलमान सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन गुस्साए लोगों ने मौत के चौथे दिन आरोपी के घर पर तोड़-फोड़ की है. साथ ही थाने का भी घेराव किया. पंकज की बहन का आरोप है लड़की के इशारे पर ही आरोपियों ने उसके भाई की हत्या की है. परिजनों ने मामले की जांच की मांग को लेकर डाबड़ी थाने का घेराव किया.

पुलिस पर सही जांच न करने का आरोप

परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या केस की सही जांच नहीं कर रही है. इसलिए डाबड़ी थाने का घेराव किया गया. डाबड़ी SHO ने लोगो को न्याय का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले के डाबड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छेड़खानी को लेकर हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ये मामला अब दो समुदायों के बीच लड़ाई में तब्दील हो चुका है. हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और थाने का घेराव किया. इसके साथ ही इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक की बहन का कहना है कि छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली लड़की ने ही मृतक पंकज की हत्या की है. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है.

छेड़खानी से मना करने पर हत्या

क्या है पूरा मामला
दरअसल, डाबड़ी महावीर इन्क्लेव पार्ट तीन में 14 मार्च को मोहल्ले की एक लड़की ने मृतक पंकज से छेड़खानी की शिकायत की थी. जिसके चलते पंकज ने छेड़छाड़ के आरोपी सलमान को लड़की न छेड़ने की हिदायत दी. जिस पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंकज की घर के नजदीक ही चाकू मारकर हत्या कर दी.

मामले की जांच की मांग

इस मामले में पुलिस सलमान सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन गुस्साए लोगों ने मौत के चौथे दिन आरोपी के घर पर तोड़-फोड़ की है. साथ ही थाने का भी घेराव किया. पंकज की बहन का आरोप है लड़की के इशारे पर ही आरोपियों ने उसके भाई की हत्या की है. परिजनों ने मामले की जांच की मांग को लेकर डाबड़ी थाने का घेराव किया.

पुलिस पर सही जांच न करने का आरोप

परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या केस की सही जांच नहीं कर रही है. इसलिए डाबड़ी थाने का घेराव किया गया. डाबड़ी SHO ने लोगो को न्याय का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.