ETV Bharat / state

यूक्रेन से आते इंडिया, ATM से निकालते पैसे और फिर हो जाते उड़न छू - आई एन्ड ईयर प्रोग्राम

कार्ड क्लोनिंग मामले में राजौरी गार्डन पुलिस ने दो यूक्रेनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 150 क्लोन एटीएम कार्ड्स और 4 लाख कैश बरामद किया गया है.

यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने दो यूक्रेनी नागरिकों को कार्ड क्लोनिंग मामले में गिरफ्तार किया है. ये विदेश में कार्ड्स की क्लोनिंग करके दिल्ली आकर एटीएम से कैश निकालकर वापस यूक्रेन चले जाते थे. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से करीब 150 क्लोन एटीएम कार्ड और 4 लाख कैश बरामद किया गया है.

cloning ATM cards
150 क्लोन एटीएम कार्ड्स बरामद

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश राजौरी गार्डन पुलिस के बीट स्टाफ की सतर्कता से गिरफ्त में आए हैं. ये जब एटीएम में जाकर क्लोन किए कार्ड से पैसे निकालते थे, तो इन्हें काफी समय लगता था. उसी दौरान राजौरी गार्डन थाने के बीट स्टाफ को मेट्रो स्टेशन के पास वाले एटीएम से गुजरते समय कुछ शक हुआ. फिर बीट स्टाफ ने आई एन्ड इयर प्रोग्राम का सहारा लिया और आसपास रेहड़ी- पटरी और ऑटो वालों को अलर्ट किया. उन्हें बताया गया कि यदि मामला संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

मौके से किया गिरफ्तार

पुलिस की ब्रीफिंग काम कर गई और ये दोनों दोबारा जब मेट्रो स्टेशन के पास एटीएम में गए तो इनके बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया. पूछताछ हुई तो उनके पास से कैश और भारी मात्रा में क्लोन एटीएम कार्ड्स मिले.

पूछताछ में किया खुलासा

आरोपियों ने बताया कि ये पिछले 8 महीने में 4 बार इंडिया आ चुके हैं. साथ ही लाखों रुपए निकालकर ले जा चुके हैं. अनुमान के तौर पर एक बार में ये कम से कम 20 से 25 लाख निकालकर लेकर जाते थे. ये यूक्रेन के ही लोगों के कार्ड्स की क्लोनिंग करते थे. ताकि वहां की पुलिस की नजर में ना आ सकें, इसलिए वहां से फ्लाइट पकड़कर इंडिया आते थे. यहां से एटीएम से कैश निकालकर बाद में फिर वापस यूक्रेन चले जाते थे.

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने दो यूक्रेनी नागरिकों को कार्ड क्लोनिंग मामले में गिरफ्तार किया है. ये विदेश में कार्ड्स की क्लोनिंग करके दिल्ली आकर एटीएम से कैश निकालकर वापस यूक्रेन चले जाते थे. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से करीब 150 क्लोन एटीएम कार्ड और 4 लाख कैश बरामद किया गया है.

cloning ATM cards
150 क्लोन एटीएम कार्ड्स बरामद

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश राजौरी गार्डन पुलिस के बीट स्टाफ की सतर्कता से गिरफ्त में आए हैं. ये जब एटीएम में जाकर क्लोन किए कार्ड से पैसे निकालते थे, तो इन्हें काफी समय लगता था. उसी दौरान राजौरी गार्डन थाने के बीट स्टाफ को मेट्रो स्टेशन के पास वाले एटीएम से गुजरते समय कुछ शक हुआ. फिर बीट स्टाफ ने आई एन्ड इयर प्रोग्राम का सहारा लिया और आसपास रेहड़ी- पटरी और ऑटो वालों को अलर्ट किया. उन्हें बताया गया कि यदि मामला संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

मौके से किया गिरफ्तार

पुलिस की ब्रीफिंग काम कर गई और ये दोनों दोबारा जब मेट्रो स्टेशन के पास एटीएम में गए तो इनके बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया. पूछताछ हुई तो उनके पास से कैश और भारी मात्रा में क्लोन एटीएम कार्ड्स मिले.

पूछताछ में किया खुलासा

आरोपियों ने बताया कि ये पिछले 8 महीने में 4 बार इंडिया आ चुके हैं. साथ ही लाखों रुपए निकालकर ले जा चुके हैं. अनुमान के तौर पर एक बार में ये कम से कम 20 से 25 लाख निकालकर लेकर जाते थे. ये यूक्रेन के ही लोगों के कार्ड्स की क्लोनिंग करते थे. ताकि वहां की पुलिस की नजर में ना आ सकें, इसलिए वहां से फ्लाइट पकड़कर इंडिया आते थे. यहां से एटीएम से कैश निकालकर बाद में फिर वापस यूक्रेन चले जाते थे.

Intro:दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में एटीएम में कार्ड की क्लोनिंग की मामले तो आपने सुना ही होंगे, लेकिन राजोरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जो विदेश में कार्ड की क्लोनिंग करके दिल्ली में आकर अलग-अलग एटीएम से कैश निकाल कर वापस यूक्रेन चले जाते थे. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों चीटर में मिशा और मकसम के पास से एसीपी उमाशंकर की देखरेख में एसएचओ सोमनाथ परुथी, सहायक सब इंस्पेक्टर राजेश, हेड कांस्टेबल विनोद, शिवप्रसाद, कांस्टेबल राम भरोसे और सुभाष की टीम ने लगभग डेढ़ सौ क्लोन एटीएम कार्ड और 4 लाख कैश भी बरामद किया है.


Body:पुलिस के अनुसार यह दोनों राजोरी गार्डन पुलिस के बीट स्टाफ की सतर्कता से गिरफ्त में आए. क्योंकि यह जब एटीएम में जाकर क्लोन किए हुए कार्ड से पैसे निकालते थे, तो इन्हें काफी समय लगता था. उसी दौरान रजौरी गार्डन थाने के बीट स्टॉफ़ को मेट्रो स्टेशन के नजदीक एटीएम से गुजरते समय कुछ शक हुआ. की विदेशी व्यक्ति इतने समय से एटीएम में क्या कर रहा है. फिर बीट स्टाफ ने आई एन्ड ईयर प्रोग्राम का सहारा लिया और आसपास रेहड़ी- पटरी और ऑटो वालों और आसपास दुकान लगाने वालों को अलर्ट किया। और उन्हें बताया कि यदि दोबारा भी इस तरह से संदिग्ध दिखे तो उन्हें तुरंत इसकी सूचना दें. और पुलिस की यह ब्रीफिंग काम कर गई और यह दोनों फिर जब मेट्रो स्टेशन के पास एटीएम में गए और काफी देर तक अंदर ही रहे, तो इनके बारे में पुलिस को सूचना मिली और दोनो को मौके से पकड़ लिया. जब पूछताछ हुई उनके पास से पैसे निकले और फिर भारी मात्रा में क्लोन एटीएम कार्ड मिला.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लोग पिछले 8 महीने में 4 बार इंडिया आ चुके हैं. और लाखों रुपए निकाल कर ले जा चुके हैं. एक अनुमान के तौर पर एक बार में यह कम से कम 20 से 25 लाख निकाल कर लेकर जाते थे. यह दोनों कार्ड की क्लोनिंग यूक्रेन में ही यूक्रेन के ही लोगों को करते थे.




Conclusion:वहां की पुलिस की नजर में ना आ सके इसलिए वहां से फ्लाइट पकड़कर इंडिया आते थे और यहां से एटीएम से कैश निकाल कर बाद में फिर वापस यूक्रेन चले जाते थे.
जिससे कि वहां की पुलिस को लगे कि कोई इंडियन कार्ड क्लोनिंग करके चीटिंग कर रहा है. इस तरह दिल्ली पुलिस की अलर्ट टीम ने इसे इंटरनेशनल चीटिंग के मामले का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई.
Last Updated : Nov 22, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.