नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने दो यूक्रेनी नागरिकों को कार्ड क्लोनिंग मामले में गिरफ्तार किया है. ये विदेश में कार्ड्स की क्लोनिंग करके दिल्ली आकर एटीएम से कैश निकालकर वापस यूक्रेन चले जाते थे. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से करीब 150 क्लोन एटीएम कार्ड और 4 लाख कैश बरामद किया गया है.
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश राजौरी गार्डन पुलिस के बीट स्टाफ की सतर्कता से गिरफ्त में आए हैं. ये जब एटीएम में जाकर क्लोन किए कार्ड से पैसे निकालते थे, तो इन्हें काफी समय लगता था. उसी दौरान राजौरी गार्डन थाने के बीट स्टाफ को मेट्रो स्टेशन के पास वाले एटीएम से गुजरते समय कुछ शक हुआ. फिर बीट स्टाफ ने आई एन्ड इयर प्रोग्राम का सहारा लिया और आसपास रेहड़ी- पटरी और ऑटो वालों को अलर्ट किया. उन्हें बताया गया कि यदि मामला संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
मौके से किया गिरफ्तार
पुलिस की ब्रीफिंग काम कर गई और ये दोनों दोबारा जब मेट्रो स्टेशन के पास एटीएम में गए तो इनके बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया. पूछताछ हुई तो उनके पास से कैश और भारी मात्रा में क्लोन एटीएम कार्ड्स मिले.
पूछताछ में किया खुलासा
आरोपियों ने बताया कि ये पिछले 8 महीने में 4 बार इंडिया आ चुके हैं. साथ ही लाखों रुपए निकालकर ले जा चुके हैं. अनुमान के तौर पर एक बार में ये कम से कम 20 से 25 लाख निकालकर लेकर जाते थे. ये यूक्रेन के ही लोगों के कार्ड्स की क्लोनिंग करते थे. ताकि वहां की पुलिस की नजर में ना आ सकें, इसलिए वहां से फ्लाइट पकड़कर इंडिया आते थे. यहां से एटीएम से कैश निकालकर बाद में फिर वापस यूक्रेन चले जाते थे.