नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. आज शाम नांगलोई नजफगढ़ रोड और उसके आस पास के इलाके में भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है.
बारिश से सुहावना हुआ मौसम
बता दें कि नांगलोई नजफगढ़ रोड पर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. जिसके बाद सड़क पर ट्रैफिक भी कम दिखाई दिया. केवल यही नहीं अनलॉक के बाद बढ़ रहे प्रदूषण में भी बारिश होने से गिरावट आने की संभावना बन रही है.
लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा शनिवार से ही दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत होने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की और तेज बारिश देखने को मिली. जिससे लोगों के चेहरों पर खुशियां देखने को मिली.
भीषण गर्मी से जल्द मिलेगा छुटकारा
वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. जिससे आने वाले समय में भी दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह मॉनसून का आनंद ले पाएंगे.