नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें शराब तस्करी का धंधा कराने वाली महिला है. इस शातिर महिला का नाम कामिनी है, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 1,000 क्वार्टर शराब की बरामद की गई है, जो एक घर में छुपाकर रखी गई थी.
डीसीपी आउटर हरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में, एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ प्रवीण कुमार की टीम को इस महिला के बारे में पता चला था. होली को लेकर भारी मात्रा में बॉर्डर पार हरियाणा से शराब की खेप मंगाकर एक घर में रखी गई थी. पुलिस को पता चला कि महिला रणहौला इलाके में हरियाणा की शराब की खेप को लोकल एरिया में सप्लाई करने वाली है. सूचना पर पुलिस ने कमांडर चौक स्थित एक घर पर छापेमारी की और वहां से 20 पेटी शराब की बरामद की गई, जिसके अंदर 1000 शराब के क्वार्टर थे.
जांच के बाद पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में कामिनी नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह पिछले 3 सालों से शराब तस्करी के इस धंधे में शामिल है. वह आसपास के इलाकों में हरियाणा की शराब लाकर डिस्पोज करती है. पुलिस उससे पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके इस धंधे में और कितने लोग शामिल हैं. साथ ही वह आउटर डिस्ट्रिक्ट में कहां-कहां पर अवैध शराब का डिस्पोज करवाती है और किसको आगे शराब बेचती है.
यह भी पढ़ें-Liquor Smuggling in Delhi: स्पेशल स्टाफ ने दो शराब तस्करों को दबोचा, बीयर के कार्टून बरामद
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि कामिनी पहले से शराब तस्करी के तीन और मामलों में शामिल रह चुकी है. घर से शराब की खेप बरामद होने के बाद उसके खिलाफ रणहौला थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह एक विशेष समुदाय से आती है.