नई दिल्ली: द्वारका के इंटीग्रेटेड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को नेशनल वोटर्स डे के मौके पर युवाओं को मतदान का महत्व समझाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राहुल सिंह ने युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
मतदान न करने से खतरे में आ जाएगा देश का भविष्य
आज के समय में हम सभी ये जानते हैं कि देश का युवा ही देश का भविष्य है. और ऐसे में अगर युवा ही अपने कर्तव्य को नजरअंदाज करेगा तो यकीनन देश का भविष्य खतरे में आ जाएगा.
कार्यक्रम में ये सभी रहें आकर्षण का केंद्र
इसी के साथ कार्यक्रम में आयोजित हुए प्रोग्राम जैसे बैंड माइम, नुक्कड़ नाटक, कम्युनिटी सिंगिंग जैसे कई प्रोग्राम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहें.
लोगों से चुनाव में मतदान करने की अपील
कार्यक्रम के अंत में इलेक्शन ऑफिसर ने वहां मौजूद सभी लोगों से होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की और उन्हें दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.