नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिल्ली कैंट इलाके से सामने आया है. यहां एक प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस ने बच्चों से भरी सेंट्रल स्कूल के वैन में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चों कों इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की संख्या 19 बताई जा रही है. जिसमें 17 स्कूली बच्चे, एक महिला और वैन का ड्राइवर शामिल है. बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्राइवेट स्कूल की बस पेड़ से जाकर टकरा गई. यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब छुट्टी के बाद सेंट्रल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर उनके घर लेकर जा रही थी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के ड्राइवर वाली साइड पूरी तरीके से पिचक गई. वहीं, निजी स्कूल की बस भी पेड़ से भी टकरा गई. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि पुलिस को दोपहर 1:18 पर मामले की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि जिस बस ने टक्कर मारी है, वह सेंट थॉमस स्कूल द्वारका की है. स्कूल वैन में सेंट्रल स्कूल के बच्चे सवार थे. वैन के अंदर लगभग 7 बच्चे थे, जिनकी उम्र 6 से 7 साल के बीच है. उन्हें प्राथमिक उपचार दिल्ली कैंट हॉस्पिटल में कराया गया, बाकी के परिजन अलग-अलग हॉस्पिटल में ले गए.
वैन के ड्राइवर बालवीर को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए रेफर किया गया, वह पालम के रेलवे रोड का रहने वाला है. वहीं प्राइवेट स्कूल के बस के ड्राइवर नवीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वह न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने बस और वैन को जब्त कर लिया है.