नई दिल्ली: लॉकडाउन के नियमों का कुछ लोग तो पालन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका पालन न करने के लिए कई वजह ढूंढ रहे हैं. 8 मई को द्वारका सेक्टर-16B स्थित स्टूडियो अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट माधव पांडे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होने जब सोसाइटी के बाहर सब्जी की दुकान लगाने से एक युवक को मना किया तो उसने उन पर हमला करवा दिया. फिलहाल, वे 12 दिनों के बाद ठिक होकर वापस अपने घर आ गए है.
वीडियो के जरिए किया धन्यवाद
माधव पांडे ने 12 दिनों के बाद अस्पताल से घर लौटने के बाद एक वीडियो जारी किया. इसके जरिए उन्होने डॉक्टरों और सोसाइटी के लोगों को धन्यवाद किया. इसके अलावा उन्होंने द्वारका पुलिस को भी धन्यवाद किया, जिन्होंने हमला करने वाले 5 हमलावरों में से 2 हमलावरों को भी पकड़ लिया है.
प्रेसिडेंट पर किया था हमला
माधव के अनुसार उनके ऊपर किसी राकेश दहिया नाम के व्यक्ति ने 8 मई को हमला करवाया था. माधव ने बताया द्वारका पुलिस के निर्देश पर वह उस दिन अपने सोसाइटी के गेट पर ड्यूटी दे रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति सोसाइटी के गेट के बाहर आकर उन्हें धमकी देने लगा और कहने लगा कि है वह किसी सोसाइटी को नहीं मानता. जिसके बाद उसने माधव पांडे का सोसाइटी के बाहर निकलने का इंतजार किया और जैसे ही माधव पांडे अपनी कार से सोसाइटी के बाहर निकले, उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया.
बदला लेने के लिए किया हमला
आपको बता दें कि राकेश दहिया नाम का यह शख्स स्टूडियो अपार्टमेंट के बाहर सब्जी लगाने का काम करता है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए सोसाइटी वालों ने उसे दुकान लगाने के लिए मना कर दिया था, जिसके बाद वह इस बात का बदला लेने के लिए सोसायटी के प्रेसिडेंट यानी माधव पांडे को धमकी देने लगा था.