नई दिल्ली: यह नजारा आप उप नगरी द्वारका के सेक्टर 13 और 17 के चौराहे का देख रहे हैं. जहां ट्रैफिक संचालन के लिए लगाई गई सिग्नल लाइट के खराब होने के कारण उसे उखाड़ कर सड़क के किनारे रख दिया है. सिगनल लाइट के इस तरह से रोड के किनारे पड़े होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-सीलमपुर में तेजी से पूरे किए जाएंगे रुके हुए विकास कार्य: अब्दुल रहमान
सिग्नल लाइट को उखाड़कर रोड के साइड में रखने से यहां से आने जाने वाला ट्रैफिक भी मनमर्जी हो गया है. ना तो यहां पर गाड़ियां ट्रैफिक नियमों को का पालन करती हैं और ना ही चौराहे पर रूकती है. ऐसे में सड़क दुर्घटना के भी संभावना बढ़ गई है.
तार में फंसकर गिरने का खतरा
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि फुटपाथ पर रखे हुए इस सिग्नल लाइट से तारें भी निकाली हुई हैं. जिसमें लोगों के फंसकर गिरने का भी खतरा बना हुआ है. गाड़ियों की तेज गति से हो रही आवाजाही और सिगनल लाइट ना होने के कारण राहगीरों को रोड पार करने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में लोगों पर हर वक्त सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है.