नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका जिला स्थित मटियाला रोड पर बीती रात बीजेपी के नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को वारदात के 15 घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2:30 बजे तक पुलिस की कई टीमें 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर चुकी थी. पुलिस को उम्मीद है कि इस फुटेज से हत्यारे का क्लू मिल सकता है.
प्रॉपर्टी विवाद को माना जा रहा मुख्य कारण: पुलिस द्वारा जांच में फॉरेंसिक टीम द्वारा इकट्ठा किए गए जरूरी साक्ष्य, मृतक के मोबाइल की जांच और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है. अभी तक की छानबीन में मामला प्रॉपर्टी विवाद को लेकर ही आया है. मटियाला कोई बड़े राजनीतिक पद पर नहीं थे, इसलिए उस एंगल से ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. दूसरा यह कि उनका व्यवहार काफी सिंपल और शालीन था, ऐसा लोगों का कहना है.
प्रॉपर्टी विवाद इस हत्याकांड का प्रमुख कारण: अभी तक की छानबीन में पुलिस को यह जरूर भनक लगी है कि प्रॉपर्टी विवाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का प्रमुख कारण है. ऐसे में पुलिस प्रॉपर्टी विवाद किसी दूसरे के साथ है या अपनों के साथ इस एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है. आज शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में सुरेंद्र मटियाला की बॉडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को बॉडी सौंप दी जाएगी. दाह संस्कार के बाद पुलिस परिवार वालों से भी बातचीत कर पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या उनका विवाद प्रॉपर्टी को लेकर था?
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : अरविंद केजरीवाल CBI की पूछताछ में करेंगे सहयोग: मंत्री आतिशी
जल्द होगा मामले का खुलासा: सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के प्रभारी थे. पूर्व में काउंसलर का चुनाव भी बीजेपी की तरफ से लड़ चुके हैं. उनका ऑफिस मटियाला रोड पर काफी अरसे से चल रहा था. पश्चिमी जिला के सांसद प्रवेश वर्मा भी यहां आते रहते थे. वह लोगों से उनकी समस्या भी सुनते रहते थे. बहरहाल, द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि मामले की छानबीन में पता चला की मटियाला को कई गोली मारी गई हैं. बिंदापुर पुलिस के साथ ऑपरेशन सेल की पूरी टीम को इस जांच में लगा दिया गया है. हर पहलू पर छानबीन की जा रही है. जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : क्या पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई, जानिए