नई दिल्ली: पहाड़गंज थाने की पुलिस ने एक 14 साल के लापता स्पेशल चाइल्ड को ढूंढ निकाला है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बच्चे के परिजनों ने आउटर डिस्ट्रिक्ट के पश्चिम विहार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस टीम ने बच्चे को ढूंढ कर परिवार से मिलाया.
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि मिसिंग बच्चे की बरामदगी के लिए SHO पहाड़गंज रविन्द्र तोमर की देखरेख में इंस्पेक्टर निकेश कुमार के नेतृत्व में ASI इफ्तिखार और हेड कॉन्स्टेबल कपिल की टीम को लगाया गया. पुलिस ने अपने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट किया और डोर-टू-डोर जा कर लोगों से पूछताछ की साथ ही इलाके में मंदिरों, पार्कों और शेल्टर होम में भी बच्चे की तलाश की.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर प्रेमिका रखे व्रत, इसलिए पिस्टल लेकर पहुंचा इकतरफा आशिक
डीसीपी का कहना है कि सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने बच्चे को पालम गांव में डॉन बॉस्को असायलम आश्रम से बरामद किया. पुलिस ने बच्चे के साथ उसके परिजनों को जेल रोड, हरिनगर के सीडब्ल्यूसी, निर्मल छाया के समक्ष प्रस्तुत कर दिया. जिसके बाद सीडब्ल्यूसी के निर्देशानुसार बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप