नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस ने 8 घंटे के भीतर ही एक गुमशुदा लडक़ी को ढूंढ निकाला है. जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल जांच और बयान दर्ज कर आधिकारिक कार्रवाई के बाद लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.
जांच में जुटी थी टीम
द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार बिंदापुर थाने की पुलिस को द्वारका सेक्टर 3 निवासी लड़की के पिता द्वारा 17 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी. जिसके बाद एसआई जगदीश और महिला कांस्टेबल अनीता की टीम को लड़की की तलाश में लगाया गया.
ये भी है खबर- सदर बाजार: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 70 क्वार्टर बरामद
पुलिस ने अपने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट करते हुए डोर टू डोर जा कर लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया. अंत में सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलेंस की सहायता से पुलिस ने नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला.