नई दिल्ली: राजधानी के पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने एक ऐसे लुटेरे व उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरी करने के लिए चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के अनुसार, आरोपी की पहचान हरजीत उर्फ जीतू और अरुण के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पहले से कुल मिलाकर 27 मामले दर्ज हैं.
इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और दो स्कूटी भी बरामद की है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आठ मामलों का खुलासा किया है. आरोपियों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पहले उसकी गर्लफ्रेंड के घर नोएडा पहुंची, जहां से आरोपी को दबोचा गया.
यह भी पढ़ें-गोगी गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुखमेलपुर गांव में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
पूछताछ में उसने बताया कि वह छह महीने पहले जेल से बाहर आया था. इसके बाद वह दो दर्ज से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसने बताया कि अरुण के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहा था. इसके बाद निशानदेही पर अरुण को उसके ठिकाने से पकड़ा गया. इनकी गिरफ्तारी से विकासपुरी, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, निहाल विहार, मोती नगर और तिलक नगर थाना के आठ मामलों का खुलासा किया गया है. पुलिस के अनुसार, हरजीत उर्फ जीतू शराब का आदी है. वह गर्लफ्रेंड के लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने के लिए ऐसे अपराधों को अंजाम देता था. सोने की चेन स्नैचिंग को स्नैच कर वह उसपर फाइनेंस कंपनी से लोन ले लेता था.
यह भी पढ़ें-दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने इंटरस्टेट शराब सप्लायर को किया गिरफ्तार