ETV Bharat / state

Criminal Arrested: 99 अपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छह मोबाइल बरामद - डीसीपी अमृथा गुगुलोथ

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया हो जिसके ऊपर पहले से 99 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी की पहचान नदीम के रूप में हुई है और उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

Police arrested notorious criminal
Police arrested notorious criminal
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:35 PM IST

99 अपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: चोरी और लूटपाट सहित 99 आपराधिक मामले में शामिल एक कुख्यात बदमाश को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान कृष्णा नगर के खुरेजी खास निवासी नदीम (29) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस को इलाके में चोरी की सूचना मिली. इसपर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर लक्ष्मी नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

मामले की जांच के दौरान एसएचओ लक्ष्मी नगर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल रवि, कॉन्स्टेबल कर्मबीर और कॉन्स्टेबल सुवा सिंह को शामिल किया गया. इस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए, जिसका विश्लेषण किया गया. टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिर को तैनात करने के साथ टेक्निकल सर्विलांस का भी इस्तेमाल किया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खुरेजी खास रेड लाइट के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में लक्ष्मी नगर थाने में दर्ज तीन मामलों का खुलासा हुआ है. पूछताछ में पता चला कि वह लक्ष्मी नगर थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 99 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

बेटी ने माता-पिता पर किया धारदार हथियार से वार: वहीं एक अन्य मामले में माता पिता के रोक-टोक से गुस्सा हुई बेटी ने उनसे मारपीट करने के साथ धारदार हथियार से हमला भी किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ कॉलोनी में रहता है.

उसने बताया कि बड़ी बेटी ने बिना बताए दो साल पहले जगतपुरी में रहने वाले एक लड़के से प्रेम विवाह कर लिया था. लेकिन शादी के बाद उन दोनों के बीच अनबन होने लगी और कुछ महीनों के बाद उसका तलाक हो गया. पति से तलाक के बाद बड़ी बेटी मायके आकर रहने लगी, लेकिन कुछ दिन बाद उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा और वह देर रात में घर आने लगी.

यह भी पढ़ें- Fake Call Center Busted: यूएसए के लोगों धोखाधड़ी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व अन्य चीजें बरामद

बच्चों पर इसका गलत प्रभाव न पड़े, इसके लिए माता-पिता बड़ी बेटी को देर रात तक बाहर रहने से मना करते थे. इस बात को लेकर घर में बराबर झगड़ा होने लगा. वहीं बुधवार करीब रात 10 बजे इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ और बड़ी बेटी ने माता पिता के साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान बेटी ने माता-पिता पर धारदार हथियार से भी हमला किया.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: स्पेशल सेल ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ की हेरोइन जब्त

99 अपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: चोरी और लूटपाट सहित 99 आपराधिक मामले में शामिल एक कुख्यात बदमाश को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान कृष्णा नगर के खुरेजी खास निवासी नदीम (29) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस को इलाके में चोरी की सूचना मिली. इसपर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर लक्ष्मी नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

मामले की जांच के दौरान एसएचओ लक्ष्मी नगर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल रवि, कॉन्स्टेबल कर्मबीर और कॉन्स्टेबल सुवा सिंह को शामिल किया गया. इस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए, जिसका विश्लेषण किया गया. टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिर को तैनात करने के साथ टेक्निकल सर्विलांस का भी इस्तेमाल किया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खुरेजी खास रेड लाइट के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में लक्ष्मी नगर थाने में दर्ज तीन मामलों का खुलासा हुआ है. पूछताछ में पता चला कि वह लक्ष्मी नगर थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 99 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

बेटी ने माता-पिता पर किया धारदार हथियार से वार: वहीं एक अन्य मामले में माता पिता के रोक-टोक से गुस्सा हुई बेटी ने उनसे मारपीट करने के साथ धारदार हथियार से हमला भी किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ कॉलोनी में रहता है.

उसने बताया कि बड़ी बेटी ने बिना बताए दो साल पहले जगतपुरी में रहने वाले एक लड़के से प्रेम विवाह कर लिया था. लेकिन शादी के बाद उन दोनों के बीच अनबन होने लगी और कुछ महीनों के बाद उसका तलाक हो गया. पति से तलाक के बाद बड़ी बेटी मायके आकर रहने लगी, लेकिन कुछ दिन बाद उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा और वह देर रात में घर आने लगी.

यह भी पढ़ें- Fake Call Center Busted: यूएसए के लोगों धोखाधड़ी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व अन्य चीजें बरामद

बच्चों पर इसका गलत प्रभाव न पड़े, इसके लिए माता-पिता बड़ी बेटी को देर रात तक बाहर रहने से मना करते थे. इस बात को लेकर घर में बराबर झगड़ा होने लगा. वहीं बुधवार करीब रात 10 बजे इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ और बड़ी बेटी ने माता पिता के साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान बेटी ने माता-पिता पर धारदार हथियार से भी हमला किया.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: स्पेशल सेल ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ की हेरोइन जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.