ETV Bharat / state

Sharp Shooter Arrested: डबल मर्डर और 14 लाख की लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - delhi crime news

दिल्ली में 14 लाख की लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह डबल मर्डर और अन्य अपराधों में भी आरोपी था. पुलिस ने कई महीनों की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार किया है.

Police arrested accused of 14 lakh robbery
Police arrested accused of 14 lakh robbery
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 9:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में स्पेशल सेल की टीम ने सिविल लाइंस इलाके में दिन दहाड़े 14 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देकर चल रहे, मोस्ट वांटेड शॉर्प शूटर को कई महीनों के प्रयास के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद युसूफ के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार उस पर मर्डर, हत्या के प्रयास, लूटपाट आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी की तलाश पिछले साल से कर रही थी.

डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन ने बताया की पिछले साल 6 सितंबर को इस शूटर ने अपने सहयोगी अकील के साथ मिलकर सिविल लाइंस इलाके में गन प्वाइंट पर चौदह लाख रुपये के साथ स्कूटी की लूट की थी. इसके बाद दोनों मुंबई भाग गए थे. इसके बाद 8 दिसंबर 2022 को अकील को हजरत निजामुद्दीन इलाके से पुलिस ने धर दबोचा. हालांकि इसकी सूचना मिलने पर युसूफ यूपी भाग गया था.

डीसीपी के अनुसार, एसीपी ललित मोहन नेगी, हरिया भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान, शिवराज रावत और आलोक मौर्य की टीम को यूसुफ के बारे में एक इनपुट मिला और उसके आधार पर पुलिस टीम ने यमुना पार के जाफराबाद इलाके में ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया. उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ लोकल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-शराब तस्करी करने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

पूछताछ में सामने आया कि, वह पिछले 13 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. 2009 में वह अपने चचेरे भाई नासिर (जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का शातिर गैंगस्टर था) उसके साथ अपराध में शामिल हो गया. उसके कई साल बाद 2017 में यूसुफ ने नासिर, हाशिम उर्फ बाबा, राशिद, आदिल, सलमान आदि के साथ मिलकर छेनू गैंग के दो बदमाशों की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. इस मामले में यूसुफ और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2 साल बाद वह बेल पर बाहर आ गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग करने वाले 2 झपटमारों को पकड़ा, चोरी का माल बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली में स्पेशल सेल की टीम ने सिविल लाइंस इलाके में दिन दहाड़े 14 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देकर चल रहे, मोस्ट वांटेड शॉर्प शूटर को कई महीनों के प्रयास के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद युसूफ के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार उस पर मर्डर, हत्या के प्रयास, लूटपाट आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी की तलाश पिछले साल से कर रही थी.

डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन ने बताया की पिछले साल 6 सितंबर को इस शूटर ने अपने सहयोगी अकील के साथ मिलकर सिविल लाइंस इलाके में गन प्वाइंट पर चौदह लाख रुपये के साथ स्कूटी की लूट की थी. इसके बाद दोनों मुंबई भाग गए थे. इसके बाद 8 दिसंबर 2022 को अकील को हजरत निजामुद्दीन इलाके से पुलिस ने धर दबोचा. हालांकि इसकी सूचना मिलने पर युसूफ यूपी भाग गया था.

डीसीपी के अनुसार, एसीपी ललित मोहन नेगी, हरिया भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान, शिवराज रावत और आलोक मौर्य की टीम को यूसुफ के बारे में एक इनपुट मिला और उसके आधार पर पुलिस टीम ने यमुना पार के जाफराबाद इलाके में ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया. उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ लोकल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-शराब तस्करी करने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

पूछताछ में सामने आया कि, वह पिछले 13 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. 2009 में वह अपने चचेरे भाई नासिर (जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का शातिर गैंगस्टर था) उसके साथ अपराध में शामिल हो गया. उसके कई साल बाद 2017 में यूसुफ ने नासिर, हाशिम उर्फ बाबा, राशिद, आदिल, सलमान आदि के साथ मिलकर छेनू गैंग के दो बदमाशों की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. इस मामले में यूसुफ और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2 साल बाद वह बेल पर बाहर आ गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग करने वाले 2 झपटमारों को पकड़ा, चोरी का माल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.