नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 7 लोडर को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी कुछ एयरलाइंस अधिकारियों की मिलीभगत से यात्रियों के सामान चोरी करते थे. आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से गोल्ड की ज्वेलरी, महंगी घड़ियां, एप्पल के एयर पॉड्स और विदेशी करेंसी बरामद हुई है.
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि पंजाब की रहने वाली परमजीत कौर ने 16 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वह सिंगापुर की फ्लाइट लेकर मेलबर्न से दिल्ली आई थी. यहां से उन्हें अमृतसर जाने के लिए दूसरी फ्लाइट लेनी थी. अमृतसर के फ्लाइट में चढ़ते समय उनके लगेज का वजन अधिक था. तब उन्होंने बैग से कुछ सामान निकाला और वजन कम करने के लिए व्हील चेयर ले लिया. जब वह घर पहुंची तो पता चला कि बैग से सोने का कीमती सामान और पर्स गायब है, जो उन्होंने चेक इन बैगेज में रखा था.
महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर एयरपोर्ट पुलिस ने जांच शुरू की. एयरपोर्ट एसीपी वीरेंद्र मोर और एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इस दौरान कई लोडर के पूरे बैच से पूछताछ की गई. अंत: एक लोडर पकड़ा गया और उसने गहने चोरी करने की बात कबूल ली.
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कई एयरलाइन के कर्मचारियों ने उसकी चोरी में मदद की थी. वह कई चोरियों में शामिल रहा है. उसके बाद अन्य छह लोडर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि चोरी की घटनाओं में कई एयरलाइन के अधिकारियों की शामिल हैं. पुलिस उनकी भूमिका की भी जांच कर रही है. जांच में पुष्टि होने के बाद आगे की कारवाई पुलिस टीम करेगी.
ये भी पढ़ें: