नई दिल्ली: द्वारका जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने अमर-अकबर-एंथोनी की तिकड़ी को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने घरों में चोरी, वाहन चोरी और सेंधमारी की वारदातों को लगातार अंजाम देकर दिल्ली पुलिस और लोगों की नींद उड़ा रखी थी.
कई घटनाओं में शामिल
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस फोंस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से दो दर्जनों मामलों का खुलासा किया गया है. जिनमें से चोरी, सेंधमारी और वाहन चोरी के मामले शामिल हैं.
डीसीपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अंकित गोयल, अजय और साहिल उर्फ आकाश शामिल है. यह तीनों मोहन गार्डन और उत्तम नगर के रहने वाले हैं. इनके बारे में इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम को जानकारी मिली थी और उसी जानकारी पर एक टीम बनाई गई.
मिलकर करते थे वारदात
पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर तीनों को दबोचा. उनके पास से उत्तम नगर, जनकपुरी, निहाल विहार, निजामुद्दीन थाना इलाकों से चुराई गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस टीम ने एलईडी टीवी भी रिकवर किया है. बरामद मोटरसाइकिल और एलइडी टीवी के बारे में संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है. बाकी की और छानबीन की जा रही है. पकड़े गए तीनों बदमाश दोस्त हैं और साथ में मिलकर वारदात को अंजाम देते हैं.