नई दिल्ली: मेरी माटी, मेरा देश अभियान उन सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे कर्तव्य पथ पर 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' की अमृत कलश यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह का भी प्रतीक होगा. बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी अमृत कलश यात्रा के समापन में भी भाग लेंगे.
आज इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शाम में संबोधन कार्यक्रम होगा, जिसमें वे इस अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं और युवा को संबोधित करेंगे .इस अभियान में कॉलोनी और गली गली घूमकर मिट्टी इकट्ठा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के इस अभियान को लेकर Etv भारत के जरिए अपनी अपनी बात रखी.
महेश त्रिपाठी ने बताया कि वे लोग कर्तव्य पथ पर पहुंच रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत हर घर से माटी इकट्ठा करके जो भी लोग हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं उन सभी को शहादत की याद में अमृत धरोहर बनाया जा रहा है. उसमें इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जा रही है, जहां खुद प्रधानमंत्री मोदी सभी को संबोधित करने वाले हैं. पूरे भारत से जो मिट्टी इकट्ठी हुई है, उससे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए और शहीदों के लिए अमृत धरोहर बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत से मिट्टी इकट्ठा करवा करके शहीदों के लिए कर्त्तव्य पथ पर अमृत पार्क बना रहे हैं. उसी के उद्घाटन में आज इंडिया गेट पर देश भर से हजारों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और लोग पहुंच रहे हैं. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी कर रहे हैं की उन्होंने शहीदों की याद में उन्होंने इस तरह का अमृत पार्क बनाने का प्लान किया.