नई दिल्लीः नजफगढ़ के सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में निगम पार्षद सूरज अंतिम गहलोत द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान सरस्वती एन्क्लेव के आरडब्ल्यूए मेंबर्स और कॉलोनी की महिलाओं ने निगम पार्षद का स्वागत किया और पार्षद के साथ मिलकर कॉलोनी की गलियों में पौधारोपण किया.
वहीं सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी की सभी महिलाओं और आरडब्ल्यूए मेंबर्स ने निगम पार्षद के समक्ष कॉलोनियों की सभी समस्याएं रखी. निगम पार्षद ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया. आरडब्ल्यूए के प्रधान पवन चौधरी ने पार्षद सूरज अंतिम गहलोत को कॉलोनी की गलियों से अवगत कराया.
सूरज अंतिम गहलोत ने कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है. अब हम यह कार्य कर रहे हैं और जितने ज्यादा से ज्यादा हम पौधे इन कॉलोनियों में लगा सके उसे लगाएंगे. अभी फिलहाल हमने 40 पौधे सरस्वती एन्क्लेव में लगाए हैं और ज्यादा जरूरत पड़ी तो हम और भी पौधे यहां पर लगाएंगे.
प्रधान पवन चौधरी, उपप्रधान आर के प्रजापति, शिव दत्त, किशन, नरेंद्र तोमर, नीरज, यश पूर्णिमा और मीनाक्षी के द्वारा सूरज अंतिम गहलोत को धन्यवाद दिया गया और कॉलोनी की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए कहा.