नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर-16 बी स्थित भरत विहार में खाना लेने आए गरीब और जरूरतमंद मजदूरों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें गरीब और जरूरतमंदों लोग पुलिस की गैर मौजूदगी में भी खुद सही सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं.
उचित दूरी बनाकर लेने जा रहे हैं खाना
आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह लोग एक-एक करके आपस में उचित दूरी बनाते हुए खाना लेने के लिए जा रहे हैं. जैसे ही लाइन रुकती है. वो लोग फुटपाथ पर बनाए गए सर्कल के अंदर खड़े होकर एक दूसरे को पीछे हटने के लिए कह रहे हैं.
अपनी और लोगों की सुरक्षा का रख रहे हैं ध्यान
लोगों के मुताबिक लोग पुलिस की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन, अपनी और लोगों की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं. ताकि वो लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए और इस वायरस से बचे रहें.
लॉकडाउन के महत्व को समझ रहे हैं लोग
इस वीडियो में लोगों की ओर से ध्यान रखा जा रहा है कि ऐसा कोई गलती ना हो, जिससे कि कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़े. सभी लॉकडाउन के महत्व को समझ रहे हैं. ताकि वे लोग भी कोरोना वायरस से चल रही इस जंग में अपना योगदान देकर पुलिस और सरकार की मदद कर सकें.