नई दिल्ली: द्वारका के नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बस स्टैंड पर फुटपाथ की टाइल्स बदलने के लिए पुरानी टाइल्स को उखाड़ कर बस स्टैंड पर रख दिया गया है. बस स्टैंड पर टाइल्स रखने के कारण बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को अब रोड पर ही खड़े होना पड़ रहा है.
बता दें कि इस रोड पर पहले ही सवारी गाड़ियों के अतिक्रमण के कारण अन्य गाड़ियों के आने जाने के लिए काफी कम जगह बचती है. लेकिन अब बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को भी सड़क पर खड़ा होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-सर्वप्रिया विहार: बस स्टैंड पर टूटा हुआ कूड़ादान, जमीन पर गिरती है गंदगी
हालांकि यह समस्या तभी तक के लिए ही है, जब तक की उस जगह नई टाइल लगाकर पुरानी टाइलें को वहां से हटाया ना जाए.