ETV Bharat / state

सालों से सड़क पर बहने वाले सीवर के गंदे पानी और कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला

दिल्ली देहात के जयविहार की सड़क सालों से खराब है. इस सड़क पर कई गड्ढे और उनमे पानी भरा पड़ा है, जिस वजह से सड़क पर हमेशा कीचड़ रहता है. कई बार शिकायतों के बावजूद जब इसकी सुध नहीं ली गई तो गुरवार को स्थानियों ने विधायक का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया.

कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला
कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: जयविहार, दास गार्डन सहित कई कॉलोनीयों को बापरौला गांव से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सालों से खराब है. यहां के लोग सालों से सड़कों पर बहने वाले गंदे नालों के पानी और वहां बने कीचड़ की समस्या से त्रस्त हैं. जब कई बार शिकायतों के बाद भी निगम पार्षद और विधायक ने इनकी सुध नहीं ली, तो शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने गंदे नालों के पानी और कीचड़ के बीच सड़क पर विधायक का पुतला फूंक कर अपना रोष जाहिर किया.

इस रोष का कारण सड़क पर बिना बारिश के ही हमेशा कीचड़ और पानी का जमा पड़ा होना है. हर दिन यहां से गुजरने वाले और स्थानीय लोगों को इस नारकीय स्थिति को झेलना पड़ता है. यहां पास में ही ध्रुव पब्लिक स्कूल है, जहां हर दिन सैकड़ों बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं. यहां से जाने वाले बच्चों को हर दिन स्कूल जाने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यहां लोग काफी लंबे समय से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद और विधायक महेंद्र यादव से इस नारकीय सड़क की शिकायत कर रहे हैं, और लगातार इसकी सुध लेने की गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी लोगों की गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने इस सड़क पर आप के विधायक का पुतला फूंका. इस दौरान स्कूल के बच्चे भी स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकले. जब उनसे इस सड़क की बदहाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ दो सालों से सड़क की हालत बदतर हो चुकी है. अभी भी इस सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी जमा है. बारिश के दिनों में तो यहां के हालात और भी खराब हो जाते हैं, और हर तरफ पानी भरा रहता है.

कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला

ये भी पढ़ें: MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट

वहीं स्थानीय निवासी सतपाल सोलंकी ने बताया कि इस सड़क पर हमेशा ही कीचड़ और गंदा पानी जमा रहता है और लोग नाले के गंदे-बदबूदार पानी से सनी कीचड़ के बीच से जाने को मजबूर हैं. अक्सर पैदल या बाइक सवार लोग तो इस कारण फिसल कर गिरते ही हैं. इसके अलावा हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इस नर्क से हो कर गुजरना पड़ता है. लगातार इसकी शिकायतों के बाद भी इसकी सुध नहीं ली गयी है, इसलिए आज यहां के विधायक महेंद्र यादव का पुतला फूंका गया है, और अगर अब भी वो इसकी सुध नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जयविहार, दास गार्डन सहित कई कॉलोनीयों को बापरौला गांव से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सालों से खराब है. यहां के लोग सालों से सड़कों पर बहने वाले गंदे नालों के पानी और वहां बने कीचड़ की समस्या से त्रस्त हैं. जब कई बार शिकायतों के बाद भी निगम पार्षद और विधायक ने इनकी सुध नहीं ली, तो शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने गंदे नालों के पानी और कीचड़ के बीच सड़क पर विधायक का पुतला फूंक कर अपना रोष जाहिर किया.

इस रोष का कारण सड़क पर बिना बारिश के ही हमेशा कीचड़ और पानी का जमा पड़ा होना है. हर दिन यहां से गुजरने वाले और स्थानीय लोगों को इस नारकीय स्थिति को झेलना पड़ता है. यहां पास में ही ध्रुव पब्लिक स्कूल है, जहां हर दिन सैकड़ों बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं. यहां से जाने वाले बच्चों को हर दिन स्कूल जाने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यहां लोग काफी लंबे समय से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद और विधायक महेंद्र यादव से इस नारकीय सड़क की शिकायत कर रहे हैं, और लगातार इसकी सुध लेने की गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी लोगों की गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने इस सड़क पर आप के विधायक का पुतला फूंका. इस दौरान स्कूल के बच्चे भी स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकले. जब उनसे इस सड़क की बदहाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ दो सालों से सड़क की हालत बदतर हो चुकी है. अभी भी इस सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी जमा है. बारिश के दिनों में तो यहां के हालात और भी खराब हो जाते हैं, और हर तरफ पानी भरा रहता है.

कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला

ये भी पढ़ें: MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट

वहीं स्थानीय निवासी सतपाल सोलंकी ने बताया कि इस सड़क पर हमेशा ही कीचड़ और गंदा पानी जमा रहता है और लोग नाले के गंदे-बदबूदार पानी से सनी कीचड़ के बीच से जाने को मजबूर हैं. अक्सर पैदल या बाइक सवार लोग तो इस कारण फिसल कर गिरते ही हैं. इसके अलावा हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इस नर्क से हो कर गुजरना पड़ता है. लगातार इसकी शिकायतों के बाद भी इसकी सुध नहीं ली गयी है, इसलिए आज यहां के विधायक महेंद्र यादव का पुतला फूंका गया है, और अगर अब भी वो इसकी सुध नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.