ETV Bharat / state

'हेलो पुलिस, मेरा पति खुदकुशी करने जा रहा है, प्लीज बचाओ', PCR ने दरवाजा तोड़कर बचाई शख्स की जान - PCR team saved life of a person

दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जान देने पर आमादा एक शख्स की जिंदगी बचा ली. आरोपी नशे में पत्नी की पिटाई करने के बाद फंदे पर लटक गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक शख्स ने पहले उसकी पिटाई की और फिर गुस्से में आकर अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए फंदा लगाकर लटक गया. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने शख्स को बचा लिया और लोकल पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के गली नंबर 4 का है. पीसीआर को एक महिला ने बुधवार रात को कॉल करके सूचना दी कि उसके पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है. वह गुस्से में है और फंदा लगाकर खुदकुशी करने जा रहा है. सूचना मिलते ही साउथ वेस्ट जोन की ज़ेबरा-12 टीम के हेड कांस्टेबल बलराज और कॉन्स्टेबल दीपक तुरन्त मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि शख्स कपड़े से फंदा बनाकर उस पर लटक गया है. तुरन्त सबने मिलकर पंखे से लगे फंदे को काटा और उसे नीचे उतारा.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू

शख्स ने शराब भी पी रखी थी. पूछताछ में उसकी पहचान राजेश (25) के रूप में हुई. आरोपी की पत्नी प्रीति ने पुलिस को बताया कि राजेश ने गुस्से में आकर पहले उसकी पिटाई की और फिर खुदकुशी करने के लिए कमरा बंद कर लिया और फंदा लगाकर लटक गया. पीसीआर की टीम ने राजेश को आगे की जांच के लिए कापसहेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने बताया कि समय पर सूचना मिलने और तुरन्त मौके पर पहुंचकर एक्शन लेने की वजह से पीसीआर की टीम इस शख्स की जिंदगी बचाने में कामयाब रही. राजेश की जान बच जाने पर आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली और उसे समझाने की कोशिश की. कापसहेड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक शख्स ने पहले उसकी पिटाई की और फिर गुस्से में आकर अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए फंदा लगाकर लटक गया. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने शख्स को बचा लिया और लोकल पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के गली नंबर 4 का है. पीसीआर को एक महिला ने बुधवार रात को कॉल करके सूचना दी कि उसके पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है. वह गुस्से में है और फंदा लगाकर खुदकुशी करने जा रहा है. सूचना मिलते ही साउथ वेस्ट जोन की ज़ेबरा-12 टीम के हेड कांस्टेबल बलराज और कॉन्स्टेबल दीपक तुरन्त मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि शख्स कपड़े से फंदा बनाकर उस पर लटक गया है. तुरन्त सबने मिलकर पंखे से लगे फंदे को काटा और उसे नीचे उतारा.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू

शख्स ने शराब भी पी रखी थी. पूछताछ में उसकी पहचान राजेश (25) के रूप में हुई. आरोपी की पत्नी प्रीति ने पुलिस को बताया कि राजेश ने गुस्से में आकर पहले उसकी पिटाई की और फिर खुदकुशी करने के लिए कमरा बंद कर लिया और फंदा लगाकर लटक गया. पीसीआर की टीम ने राजेश को आगे की जांच के लिए कापसहेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने बताया कि समय पर सूचना मिलने और तुरन्त मौके पर पहुंचकर एक्शन लेने की वजह से पीसीआर की टीम इस शख्स की जिंदगी बचाने में कामयाब रही. राजेश की जान बच जाने पर आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली और उसे समझाने की कोशिश की. कापसहेड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें

Last Updated : Jun 1, 2023, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.