नई दिल्ली: पीरा गढ़ी के पास पश्चिम विहार की पुलिस और सीआईएसएफ के जवान कड़ी धूप में भी सख्ती से ड्यूटी के दौरान वाहनों और पास की जांच करते दिखे. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं और कर्फ्यू पास युक्त गाड़ियों को ही आवागमन की छूट दी गयी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के 90 फीसदी मरीज घर पर ही रहकर हो सकते हैं ठीकः AIIMS
जरूरी न हो तो लोगों को घरों में रहने की दी हिदायत
पुलिस पूरी दिल्ली में जगह-जगह पर पिकेट लगा कर ऐसे ही गाड़ियों और कर्फ्यू पास की जांच करती दिखी. साथ ही इस दौरान लोगों को ये भी हिदायत दी गयी कि जरूरी न होने पर वो घरों में ही रहें. पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं. इस दौरान उल्लंघन करते पाये जाने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करने के साथ लोगों को चालान भी किया.