ETV Bharat / state

द्वारका सेक्टर 11 के पार्क का रखरखाव ऐसे, जैसे आयोजित किया गया हो कोई कार्यक्रम

द्वारका के सेक्टर 11 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क का रखरखाव द्वारका सीनियर सिटीजन क्लब के जरिए किया जाता है. इस पार्क में लगभग सभी तरह के फूल देखने को मिलते है, जो हमेशा ताजा और रंग-बिरंगे रहते हैं.

Park is maintained through Dwarka Senior Citizens Club in Sector 11
द्वारका सेक्टर 11 के पार्क का रखरखाव
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:51 AM IST

नई दिल्ली: यह नजारा आप द्वारका के सबसे बेहतरीन पार्कों में से एक सेक्टर 11 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क का देख रहे हैं. जिसका रखरखाव और प्रबंधन इस तरह से किया गया है जैसे यहां किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीए के सहयोग से द्वारका सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा इस पार्क का रखरखाव और ध्यान रखा जाता है.

द्वारका सेक्टर 11 के पार्क का रखरखाव

नियमित रूप से की जाती है साफ सफाई

इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पार्क में लगभग सभी तरह के फूल देखने को मिलते है, जो हमेशा ताजा और रंग-बिरंगे रहते हैं. वही पार्क में नियमित रूप से साफ सफाई करने के साथ-साथ बढ़े हुए पेड़-पौधों और घासो की कटाई छटाई भी की जाती है.

सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा किया जाता है पार्क के रखरखाव

सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्य प्रमोद बक्शी ने बताया कि इस पार्क की का रखरखाव करने के लिए उनके क्लब को डीडीए की तरफ से पूरा सहयोग मिलता है. वही पानी की थोड़ी बहुत समस्या होती थी. अब स्थानीय निगम पार्षद कमलजीत सहरावत द्वारा एसटीपी प्लांट का उद्घाटन कर वह भी दूर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 11 में 45 लाख की लागत से पार्क का करवाया जा रहा है जीर्णोद्धार

काफी सुंदर और आकर्षक है पार्क

वहीं द्वारका निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि वह जब भी इस पार्क में आते हैं, तो उन्हें यह महसूस होता है कि वह किसी फंक्शन में आए हैं. क्योंकि यह पार्क इतना सुंदर और काफी आकर्षक है. गौरतलब है कि द्वारका में ऐसे अन्य भी डीडीए पार्क है जो साफ सफाई और रखरखाव के अभाव में कूड़े के अंबार में तब्दील होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-द्वारका: फुटपाथ पर लगे पौधों की MCD ने शुरू की कटाई-छटाई, लोगों ने जताई खुशी

जिससे विभिन्न सोसायटी में रहने वाले लोग काफी परेशान होते हैं. ऐसे में डीडीए प्रशासन को सीनियर सिटीजन पार्क की तरह अन्य पार्कों की ओर भी ध्यान देना चाहिए. जिससे कि वह भी काफी सुंदर और आकर्षक लग सके.

नई दिल्ली: यह नजारा आप द्वारका के सबसे बेहतरीन पार्कों में से एक सेक्टर 11 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क का देख रहे हैं. जिसका रखरखाव और प्रबंधन इस तरह से किया गया है जैसे यहां किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीए के सहयोग से द्वारका सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा इस पार्क का रखरखाव और ध्यान रखा जाता है.

द्वारका सेक्टर 11 के पार्क का रखरखाव

नियमित रूप से की जाती है साफ सफाई

इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पार्क में लगभग सभी तरह के फूल देखने को मिलते है, जो हमेशा ताजा और रंग-बिरंगे रहते हैं. वही पार्क में नियमित रूप से साफ सफाई करने के साथ-साथ बढ़े हुए पेड़-पौधों और घासो की कटाई छटाई भी की जाती है.

सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा किया जाता है पार्क के रखरखाव

सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्य प्रमोद बक्शी ने बताया कि इस पार्क की का रखरखाव करने के लिए उनके क्लब को डीडीए की तरफ से पूरा सहयोग मिलता है. वही पानी की थोड़ी बहुत समस्या होती थी. अब स्थानीय निगम पार्षद कमलजीत सहरावत द्वारा एसटीपी प्लांट का उद्घाटन कर वह भी दूर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 11 में 45 लाख की लागत से पार्क का करवाया जा रहा है जीर्णोद्धार

काफी सुंदर और आकर्षक है पार्क

वहीं द्वारका निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि वह जब भी इस पार्क में आते हैं, तो उन्हें यह महसूस होता है कि वह किसी फंक्शन में आए हैं. क्योंकि यह पार्क इतना सुंदर और काफी आकर्षक है. गौरतलब है कि द्वारका में ऐसे अन्य भी डीडीए पार्क है जो साफ सफाई और रखरखाव के अभाव में कूड़े के अंबार में तब्दील होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-द्वारका: फुटपाथ पर लगे पौधों की MCD ने शुरू की कटाई-छटाई, लोगों ने जताई खुशी

जिससे विभिन्न सोसायटी में रहने वाले लोग काफी परेशान होते हैं. ऐसे में डीडीए प्रशासन को सीनियर सिटीजन पार्क की तरह अन्य पार्कों की ओर भी ध्यान देना चाहिए. जिससे कि वह भी काफी सुंदर और आकर्षक लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.