नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित न्यू ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के गेट के बाहर अभिभावकों ने ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन और अभिभावक आमने सामने हो गए हैं.अभिभावकों का आरोप है कि कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा क्यों कराया जा रहा है.
स्कूल प्रशासन लगातार बच्चों की जिंदगी से खेलने की कोशिश कर रहा है. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि एक कमरे में महज 14 बच्चों को ही बैठाया जाएगा और सरकार के द्वारा बनाए गए हर एक नियमों को बखूबी पालन किया जाएगा.
कोविड में सावधानी बरती जाएगी
स्कूल प्रशासन का कहना है कि ऑफलाइन एक्जाम से यह पता चलेगा कि पूरे एक साल में बच्चों ने क्या किया. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा बनाए गए नियम का पालन किया जा रहा है. हालांकि अभिभवावकों की मांग है कि 20 मार्च से पेपर स्टार्ट किया जाए. कोरोना को देखते हुए कोविड में सावधानी बरती जाएगी. हर कमरे में सिर्फ 14 बच्चों को बैठाया जाएगा. 9 और 11 के बच्चों के ऑफलाइन एक्जाम होगा. बाकी क्लासेज के बच्चों का ऑनलाइन एक्जाम होगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 240 नए कोरोना मामले, अब तक एक करोड़ 25 लाख टेस्ट
वहीं अभिभावकों की दलील है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है इसलिए ऑनलाइन एक्जाम कराए जाएं क्योंकि अभिभावक पूरी तरीके से तैयार नहीं है कि वे अपने बच्चों को परीक्षा देने के लिए स्कूल भेंजे. डीपीएस और ज्ञान भारती में ऑनलाइन एक्जाम हो रहा है.
साथ ही अभिभावकों का यही कहना है कि स्कूल प्रशासन ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्जाम दोनों कराए. बच्चे अपने मनमुताबिक माध्यम को चुनेंगे और परीक्षा देंगे. फिलहाल स्कूल प्रशासन का यही कहना है कि सीबीएसई से बात की जा रही है और सीबीएसई का जैसा आदेश होगा, स्कूल वैसा ही फैसला लेगा.
ये भी पढ़ेंः-फूड फेस्टिवल में बॉलीवुड का तड़का, ढाई किलो की टिक्की खाने पर फाइव स्टार होटल में स्टे का ऑफर