नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को करने के लिए दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर द्वारका मोड़ के नज़फगढ़ से उत्तम नगर को जोड़ने वाली रोड पर पुलिस की ज्वाइंट टीम चेकिंग कर रही है. साथ ही यहा पैरामिलिट्री फोर्स के हथियारबंद जवान भी तैनात हैं. दूसरी तरफ मोहन गार्डन और बिंदापुर थाना के पुलिसकर्मियों की टीम गाड़ियों को रोक कर धर-पकड़ भी कर रही है.
यह भी पढ़ें:- ब्लैक फंगस: कितना खतरनाक, क्या है इलाज और कैसी है व्यवस्था, जानिए सबकुछ
एम्बुलेंस और इमरजेंसी सर्विस के लिए अलग लेन
इस रास्ते को दो पार्ट में बांटकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. एक रास्ते को एम्बुलेंस के लिए खाली छोड़ा गया है तो दूसरे पर ज्वाइंट टीम गाड़ियों को चेक कर रही है. बाहर निकले हर एक व्यक्ति की जांच की जा रही है और उनके कर्फ्यू पास को भी चेक किया जा रहा है. जो भी बिना पास या बेवजह बाहर निकला पाया जा रहा है. उन पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
इस दौरान पुलिस ने डीडीएमए के गाईडलाईन के उल्लंघन मामले में कई लोगों का चालन भी किया. साथ ही बेवजह बाहर ना निकलने की हिदायतें भी दी.